Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

GST की आधी-अधूरी तैयारियों से खफा स्वामी, कहा-बर्खास्त किया जाए GSTN चेयरमैन

औद्योगिक संगठन एसोचैम के बाद अब बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने जीएसटी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा जीएसटी नेटवर्क का अधिग्रहण किए जाने की अपील करते हुए उन्होंने इसके चेयरमैन को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

औद्योगिक संगठन एसोचैम के बाद अब बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने जीएसटी को लेकर मोर्चा खोल दिया है। सरकार द्वारा जीएसटी नेटवर्क का अधिग्रहण किए जाने की अपील करते हुए उन्होंने इसके चेयरमैन को बर्खास्त किए जाने की मांग की है।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
GST की आधी-अधूरी तैयारियों से खफा स्वामी, कहा-बर्खास्त किया जाए GSTN चेयरमैन

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी (फाइल फोटो)

औद्योगिक संगठन एसोचैम के बाद अब बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने जीएसटी को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

Advertisment

सरकार द्वारा जीएसटी नेटवर्क का अधिग्रहण किए जाने की अपील करते हुए उन्होंने इसके चेयरमैन को बर्खास्त किए जाने की मांग की है। स्वामी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार को जीएसटीएन का टेकओवर करते हुए इसके चेयरमैन को पद से हटा देना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि आईटी कंपनी इंफोसिस कह चुकी है कि वह जीएसटी के लिए जरूरी कंप्यूटर प्रोग्राम को 1 जुलाई तक पूरा नहीं कर सकती है। यह हमारे लिए बड़ा झटका है।

सरकार 1 जुलाई से जीएसटी को लागू करने जा रही है। स्वामी का यह बयान वैसे समय में आया है जब औद्योगिक संगठन एसोचैम केंद्र सरकार से जीएसटी को लागू करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग कर चुकी है।

एसोचैम की जीएसटी को टालने की मांग, अरुण जेटली को लिखा खत

जीएसटी को एक जुलाई से लागू किया जाना है। एसोचैम के महासचिव डी. एस. रावत ने वित्तमंत्री अरुण जेटली को लिखे एक पत्र में कहा था, 'एसोचैम सरकार की जल्द से जल्द जीएसटी लागू करने की प्रयास की सराहना करता है। हम विशिष्ट उद्योगों की चिंताओं को दूर करने के लिए कार्यसमूहों की स्थापना की भी सराहना करते हैं।'

इस पत्र में कहा गया है, 'जीएसटी के मोर्चे पर महत्वपूर्ण काम किया गया। हालांकि अभी भी कई मुद्दे हैं, जिन्हें जीएसटी लागू करने से पहले सुलझाना जरूरी है।'

एसोचैम ने जीएसटीएन (जीएसटी नेटवर्क) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के उस बयान का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि एक जुलाई तक नेटवर्क पूरी तरह से काम नहीं भी कर सकता है।

जीएसटीएन के सीईओ नवीन कुमार ने कहा था कि जीएसटी को लागू करने लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है हालांकि ई-वे बिल को लेकर अभी भी काम किया जा रहा है और इसे पूरा करने में 2-3 महीनों का समय लगेगा।

इससे पहले बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा भी जीएसटी को लागू किए जाने की डेडलाइन को करीब एक महीने तक आगे बढ़ाने की अपील कर चुके हैं। हालांकि सरकार यह साफ कर चुकी है कि वह 1 जुलाई से देश में जीएसटी लागू कर देगी।

राजस्व सचिव अधिया ने जीएसटी लागू करने की समयसीमा बढ़ाने की खबरों को किया खारिज

HIGHLIGHTS

  • औद्योगिक संगठन एसोचैम के बाद अब बीजेपी सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने जीएसटी को लेकर मोर्चा खोल दिया है
  • सरकार द्वारा जीएसटी नेटवर्क का अधिग्रहण किए जाने की अपील करते हुए उन्होंने इसके चेयरमैन को बर्खास्त किए जाने की मांग की है

Source : News Nation Bureau

GST subramanian swamy Arun Jaitley GSTN
      
Advertisment