Advertisment

मोदी के मेक इन इंडिया को मिलेगी रफ्तार, किया मोटर्स भारत में करेगी 10 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश

मेक इन इंडिया को बूस्ट देते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोर्टस भारत में करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। अगर कंपनी ने यह निवेश किया तो यह भारत के सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मोदी के मेक इन इंडिया को मिलेगी रफ्तार, किया मोटर्स भारत में करेगी 10 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश

मोदी के मेक इन इंडिया को मिलेगी रफ्तार, किया मोटर्स भारत में करेगी 10 हज़ार करोड

Advertisment

मेक इन इंडिया को बूस्ट देते हुए दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोर्टस भारत में करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है। अगर कंपनी ने यह निवेश किया तो यह भारत के सबसे बड़े निवेशों में से एक होगा।

ख़बरों की मानें तो किया मोर्ट्स आंध्र प्रदेश के अंनतपुर जिले के पेनुकोंदा में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने की योजना में है। इसके लिए कंपनी लैंड एक्वीज़िशन की कोशिशों में लगी हुई है।ह्युंदै मोटर्स की यूनिट किया मोटर्स भारत में निवेश की तैयारियों में लगी हुई है।

मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक 'आंध्र प्रदेश की पहली कार मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी 1.6 करोड़ डॉलर यानी 10,300 करोड़ रुपये के निवेश से दो चरणों में तैयार होगी। पहले चरण में 6,000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस चरण में तैयार यूनिट की क्षमता सालाना 3 लाख कारें बनाने की होगी।' 

सहारा की 39,000 करोड़ रुपये की एंबी वैली होगी नीलाम, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश, अगली सुनवाई में पेश होंगे सुब्रत रॉय

गौरतलब है कि भारत सरकार मेक इन इंडिया के ज़रिए निवेशकों को लुभाने की कोशिशों में लगी हुई है। ऐसे में अगर यह निवेश हुआ तो यह भारत सरकार की इस योजना को बूस्ट देने में मदद करेगा।

भारत सरकार के मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत पहले से ही कई विदेशी कंपनियां भारत में अपना निवेश बढ़ा रही है। सितंबर 2014 में मेक इन इंडिया की लॉन्चिंग के बाद अक्टूबर 2014 से मई 2016 के बीच एफडीआई इक्विटी इन्फ्लो 46 प्रतिशत बढ़कर 61.58 करोड़ डॉलर (करीब 4 खरब रुपया) तक पहुंच गया है।

IPL से जुड़ी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Kia Hyundai
Advertisment
Advertisment
Advertisment