logo-image

इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख के वेतन में 88 फीसदी की बढ़ोतरी, हर साल मिलेंगे करीब 80 करोड़ रुपये

इंफोसिस के सीईओ सलिल पारेख के वेतन में 88 फीसदी की बढ़ोतरी, हर साल मिलेंगे करीब 80 करोड़ रुपये

Updated on: 27 May 2022, 02:00 PM

नयी दिल्ली:

आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख के वेतन में 88 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की गई है। पहले उन्हें 42.50 करोड़ रुपये वार्षिक मिलते थे और अब उन्हें 79.75 करोड़ रुपये प्रति वर्ष दिये जाएंगे।

इंफोसिस ने गुरुवार को जारी वित्त वर्ष 22 की वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इंफोसिस के निदेशक मंडल ने गत रविवार को सलिल पारेख का कार्यकाल अगले पांच साल के लिए बढ़ाया था।

वेतन में की गई इस बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण सलिल पारेख अब देश में सर्वाधिक वेतन पाने वाले शीर्ष अधिकारियों में शामिल हो गये हैं।

इंफोसिस का कहना है कि कंपनी के प्रदर्शन और शेयरों की कीमत में आई तेजी के संदर्भ में ही सीईओ के वेतन को देखा जा चाहिए।

कंपनी का कहना है कि पारेख में नेतृत्व में कुल शेयरधारक रिटर्न 314 प्रतिशत का रहा और राजस्व भी साल 2018 के 70,522 करोड़ रुपये बढ़कर साल 2022 में 1,21,641 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी का लाभ भी 16,029 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,110 करोड़ रुपये हो गया।

सलिल पारेख पिछले चार साल से कंपनी की कमान संभाल रहे हैं। वह 2018 से इंफोसिस के सीईओ और एमडी हैं।

इंफोसिस ने बताया था कि सलिल पारेख को एक जुलाई 2022 से 31 मार्च 2027 तक के लिए कंपनी का सीईओ और एमडी नियुक्त किया गया है। इस निर्णय पर अभी शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है।

रिपोर्ट के अनुसार, मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 22 में पारेख को 71 करोड़ रुपये मिले। इनमें से 52 करोड़ रुपये पारेख को स्टॉक के जरिये मिले।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.