शुरुआती तेजी को बरकरार रखते हुये बुधवार को घरेलू शेयर बाजार गत पांच दिन की गिरावट से उबरते हुये हरे निशान में बंद हुये।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 574 अंक यानी 1.02 प्रतिशत की तेजी में 57,038 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 178 अंक यानी 1.05 प्रतिशत की बढ़त में 17,137 अंक पर बंद हुआ।
सेंसेक्स और निफ्टी गत पांच दिनों में करीब चार प्रतिशत लुढ़के हैं।
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि विदेशी निवेशक भारी मात्रा में पूंजी की निकासी कर रहे हैं लेकिन घरेलू संस्थागत निवेशकों के कारण बाजार संतुलित है।
उन्होंने कहा कि भू-राजनीतिक अस्थिरता के कारण आगे भी बाजार में उथलपुथल जारी रहेगी।
आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक अप्रैल में अब तक शेयर बाजार से 9,345 करोड़ रुपये की निकासी कर चुके हैं।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS