logo-image

Patanjali का दिवाली धमाका : लंगोट से लेकर कोट तक लॉन्‍च, भारी छूट का ऐलान

आयुर्वेदिक दवाओं के बाद डेयरी और रोज की जरूरत की वस्‍तुओं को लॉन्‍च करने के बाद पतंजलि ने कपड़ों के बाजार में कदम रख दिया है.

Updated on: 05 Nov 2018, 04:22 PM

नई दिल्‍ली:

आयुर्वेदिक दवाओं के बाद डेयरी और रोज की जरूरत की वस्‍तुओं को लॉन्‍च करने के बाद पतंजलि ने कपड़ों के बाजार में कदम रख दिया है. पतंजलि ने अपना कपड़ों का पहला शोरूम दिल्‍ली में खोला है. इसका नाम परिधान रखा है. इस स्‍टोर में ​जींस, टीशर्ट, लंगोट से लेकर कोट, पैंट, स्पोट्र्स वीयर, वीमेंस वीयर तक शामिल हैं. परिधान स्टोर में लिवफिट, आस्था और संस्कार ब्रांड से कपड़ों की विस्तृत रेंज उपलब्ध होगी. शुरुअात में पतंजलि ने 25 फीसदी तक की छूट का ऑफर भी दिया है.

पीतमपुरा में खोला पहला स्‍टोर
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने पीतमपुरा में पहला स्‍टोर खोला है. यह स्‍टोर परिधान नाम से खोला गया है. इस दौरान बाबा रामदेव ने बताया कि परिधान शोरूम की संख्‍या मार्च तक 100 हो जाएगी. परिधान शोरूम में 3000 से ज्यादा तरह के कपड़े उपल्‍बध हैं. इसमें महिलाओं और बच्चों के कपड़ों की पूरी रेंज उपलब्‍ध है.

दीपावली छूट भी
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने दिवाली के दौरान छूट देने का भी फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि वह दिवाली के मौके पर 25 फीसदी का डिस्काउंट देगी. यह छूट सीमित समय के लिए ही होगी.

बाबा रामदेव ने ट्विट कर दी जानकारी
बाबा रामदेव ने ट्विट कर कहा कि 1 जींस और 2 टीशर्ट 7000 रुपए के बदले फेस्टिवल सीजन में 1100 रुपए में मिलेगी. बाबा रामदेव ने मल्टीनेशनल कंपनियों की लूट खत्म कर स्वदेशी अपनाने की सलाह भी दी.