Maruti Suzuki की सेल 2.5 फीसदी बढ़ी, नए साल में Auto Industry को मिली राहत

जनवरी और फरवरी 2019 में बहुत मामूली बढ़त के बाद लगातार सात महीने मारुति की बिक्री में मारुति की बिक्री लगातार घटती चली गई थी.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Maruti Suzuki की सेल 2.5 फीसदी बढ़ी, नए साल में  Auto Industry को मिली राहत

Maruti Suzuki की सेल 2.5 फीसदी बढ़ी( Photo Credit : फाइल फोटो)

पिछला साल यानी 2019 (year 2019) ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के लिए काफी खराब रहा था लेकिन 2020 (New Year 2020) के आते ही इस सेक्टर में जान आ गई. नए साल पर इस सेक्टर के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. मारुति सुजुकी ने दिसंबर में अपनी बिक्री में 2.5 फीसदी की बढ़त हासिल की है. मारुति ने दिसंबर महीने में कुल 1,22,784 कारों की बिक्री की है. दिसंबर 2018 में कंपनी ने 1,19,804 वाहनों की बिक्री की थी. पिछले करीब एक साल से ऑटो सेक्टर में गिरावट और सुस्ती का जो आलम है उसे देखते हुए यह राहत देने वाली खबर है. दिसंबर में इस सेगमेंट में मारुति ने 65,673 कारें बेची हैं. 

Advertisment

जनवरी और फरवरी 2019 में बहुत मामूली बढ़त के बाद लगातार सात महीने मारुति की बिक्री में मारुति की बिक्री लगातार घटती चली गई थी जबकि जुलाई और अगस्त के बीच मारुति की खरीददारी में सबसे ज्यादा कमी आई थी. इन महीनो में मारुति की बिक्री में क्रमश: 35 और 36 फीसदी की गिरावट देखी गई. पूरे साल 2019 में मारुति ने 14,87,739 वाहन बेचे हैं.

यह भी पढ़ें: नए साल पर ICICI बैंक ने ग्राहकों को भी यह बड़ा तोहफा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार त्योहारों के सीजन अक्टूबर में मारुति की सेल में इजाफा हुआ था. इसके बाद नवंबर में मारुति की बिक्री में फिर से 3.3 फीसदी की गिरावट आई थी.
दिसंबर में हालांकि मारुति के एंट्री लेवल यानी हैचबैक कारों के वर्ग (आल्टो, एस-प्रेसो और पुरानी वैगन आर) की बिक्री में 13.6 फीसदी की गिरावट आई है और इसमें 23,883 वाहनों की बिक्री हुई.
लेकिन दूसरी छोटी कारों जैसे नई वैगन आर, सेलेरियो, इग्निस, स्व‍िफ्ट, बलेनो और डिजायर की बिक्री में करीब 28 फीसदी की जबरदस्त बढ़त देखी गई. हालांकि मारुति की प्रीमियम सियाज सिडान कार की बिक्री में 62 फीसदी की जबर्दस्त गिरावट देखी गई. इस दौरान मारुति ने सिर्फ 1,786 सियाज कारें बेची हैं.

यह भी पढ़ें: दिल्‍ली-एनसीआर में सपनों के घर का इंतजार कर रहे 75 हजार खरीदार

गौरतलब है कि मारुति सुजुकी ने जनवरी 2020 से अपने कारों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि पिछले एक साल में कच्चे माल की बढ़ती लागत की वजह से कंपनी को कीमतें बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है. हालांकि कंपनी ने अभी यह खुलासा नहीं किया कि कीमतों में कितना इजाफा होगा.

HIGHLIGHTS

  • पिछला साल यानी 2019 ऑटो सेक्टर के लिए काफी खराब रहा था लेकिन 2020 के आते ही इस सेक्टर में जान आ गई. 
  • मारुति सुजुकी ने दिसंबर में अपनी बिक्री में 2.5 फीसदी की बढ़त हासिल की है.
  • जनवरी और फरवरी 2019 में बहुत मामूली बढ़त के बाद लगातार सात महीने मारुति की बिक्री में मारुति की बिक्री लगातार घटती चली गई थी.

Source : News Nation Bureau

year 2020 Maruti Suzuki Auto Industry 2.5 Per cent Boost
      
Advertisment