/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/15/Stan-Perron-58.jpg)
stan perron (फाइल फोटो)
बेहद गरीबी में जीवन गुजारने वाले स्टैन पेरॉन (Stan Perron) ने अपने जीवन में अमीरी का वो मुकाम देखा जिसे अच्छे अच्छे अमीर नहीं देख पाते हैं, लेकिन गरीबी की यादें उनके मन में इस तरह समाई रहीं कि मरने वक्त उन्होंने अपनी लगभग पूरी दौलत गरीबों के नाम कर दी. स्टैन पेरॉन (Stan Perron) आस्ट्रेलिया में एक सफल कारोबारी थे, जिनका गुरुवार को 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अपने 2.8 बिलयन डालर (20 हजार करोड़ रुपए) की संपत्ति को गरीबी की देखभाल करने वाली संस्था को दान दे दिया है.
आस्ट्रेलियाई कारोबारी
ऑस्ट्रेलियाई कारोबारी स्टैन पेरॉन (Stan Perron) ने अपनी 2.8 अरब डॉलर की संपत्ति दान कर दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्टैन का गुरुवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें परिवार के सदस्यों, मित्रों और अन्य लोगों ने भाग लिया. अपनी मौत से पहले स्टैन ने एक बयान में लिखा था कि वह अपनी संस्था स्टैन पेरॉन धर्मार्थ संस्थान को अपनी संपत्ति का अधिकांश हिस्सा दान कर रहे हैं.
और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्द शुरू करें निवेश
गरीबों के काम आने को लेकर बताया भाग्यशाली
स्टैन पेरॉन (Stan Perron) ने लिखा था, 'मैंने अपने बचपन के लक्ष्य को पूरा किया और अपने परिवार के लिए भी काफी-कुछ किया है. लेकिन मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि मैंने जो कमाया है, उससे मैं वंचित लोगों की सहायता कर सकता हूं और उनके जीवन को बदलने में सक्षम हूं.'
और पढ़ें : SBI : घर बैठे ऑनलाइन बदलें अपनी ब्रांच, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया संस्था करेगी अब गरीब बच्चों की देखभाल
यह धर्मार्थ संस्थान वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बच्चों के स्वास्थ्य पर केंद्रित है, जिसकी देखरेख अब स्टैन पेरॉन (Stan Perron) की बेटी (52) करेंगी. स्टैन का बचपन गरीबी में बीता, लेकिन मेहनत के दम पर धीरे-धीरे उन्होंने देश भर में अपना व्यापार फैला लिया.
Source : News Nation Bureau