अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रही है पेंशन योजना, 210 रु महीने के निवेश पर मिलेगी 5000 रु की मासिक पेंशन

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मोदी सरकार पेंशन योजना चला रही है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। इस स्‍कीम में 210 रुपए के न्‍यूनतम निवेश पर 5 हजार रुपए महीने की पेंशन पाई जा सकती है। अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल की होने चाहिए। इस योजना में जितनी कम उम्र में लोग जुड़ेंगे उनको उतना ही जयादा फायदा होगा।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चल रही है पेंशन योजना, 210 रु महीने के निवेश पर मिलेगी 5000 रु की मासिक पेंशन

अटल पेंशन योजना

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर मोदी सरकार पेंशन योजना चला रही है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। इस स्‍कीम में 210 रुपए के न्‍यूनतम निवेश पर 5 हजार रुपए महीने की पेंशन पाई जा सकती है। अटल पेंशन योजना से जुड़ने के लिए न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल की होने चाहिए। इस योजना में जितनी कम उम्र में लोग जुड़ेंगे उनको उतना ही जयादा फायदा होगा।

Advertisment

अगर लोग 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ जाते हैं तो 42 रुपए से लेकर 210 रुपए प्रति माह के निवेश प्‍लान उपलब्‍ध हैं। अगर 210 रुपए प्रति माह का निवेश किया जाए तो 60 साल के होने पर आजीवन 5000 रुपए महीने मिलते रहेंगे। लेकिन 18 साल से ज्यादा उम्र में योजना से जुड़ते हैं तो उम्र के हिसाब से मंथली योगदान बढ़ता जाएगा। 25 साल में 376 रुपए, 30 साल में 577 रुपए और 40 साल में 1454 रुपए मंथली योगदान करना होगा।

योजना से जुड़ने के लिए बैंक में एक बचत खाता और आधार कार्ड होना जरूरी है। इसमें योगदान करने की न्‍यूनतम अवधि 20 साल है। स्कीम में अलग-अलग ब्रैकेट के तहत 42 रुपए मंथली से 1454 रुपए मंथली और 248 रुपए छमाही से 8581 रुपए‍ छमाही जमा किया जा सकता है। 60 साल की उम्र होने के बाद सरकार मंथली पेंशन देना शुरू कर देती है।

और पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी के शासन में सबसे सस्‍ता था होम लोन, लाखों लोग बने थे घरों के मालिक

http://www.pfrda.org.in/ पर दी गई जानकारी के अनुसार योजना के तहत निवेश करने वाले की अगर मृत्‍यु  हो जाए तो उसके पति या पत्नी इस योजना में योगदान जारी रखकर लाभ ले सकते हैं। दूसरा विकल्प है कि मृत्‍यु होने पर पति या पत्नी एक मुश्‍त 8.5 लाख रुपए पा सकते हैं। वहीं दोनों की मृत्‍यु होने पर यह रकम नॉमिनी को मिलेगी।

Source : News Nation Bureau

pension plan investor Atal Pension Yojana pension Modi Government Atal Bihari Vajpayee scheme Information Nominee pension scheme
      
Advertisment