अरुण जेटली ने कहा, इस बार नहीं आएंगी रेलवे पर लोकलुभावन घोषणाएं

इस बार अगल से रेल बटज पेश नहीं किया जाएगा। इसका आम बजट में विलय कर दिया गया है।

इस बार अगल से रेल बटज पेश नहीं किया जाएगा। इसका आम बजट में विलय कर दिया गया है।

author-image
vineet kumar
एडिट
New Update
अरुण जेटली ने कहा, इस बार नहीं आएंगी रेलवे पर लोकलुभावन घोषणाएं

File Photo

अगले साल आम बजट में रेल बजट के विलय होने की खबर के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यह भी साफ कर दिया है कि इस बार बजट में रेलवे को लेकर लोकलुभावन कदम नहीं उठाए जाएंगे।

Advertisment

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संकेत दिए कि अगले बजट में रेलवे के लिए कोई लोकलुभावन कदम नहीं उठाए जाएंगे। अगले वित्तीय वर्ष में रेल बजट का विलय आम बजट में हो जाएगा।

भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा यहां भारतीय रेल लेखा सुधार पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में जेटली ने कहा, "पूरी दुनिया में वह संगठन सफल है जो एक वित्तीय मॉडल का अनुसरण करता है जहां ग्राहक उन सेवाओं के लिए भुगतान करते हैं, जिसका वे उपभोग करते हैं।"

उन्होंने कहा कि लोकलुभावन का मतलब है कि ग्राहकों को उन सेवाओं के लिए भुगतान करने की जरूरत नहीं है, जिसका वे उपभोग करते हैं, लेकिन ये सिद्धांत नहीं है जिस पर सबसे बड़ा परिवहन संचालक काम कर सकता है।

यह भी पढ़ें: छोटे कारोबारियों को बड़ी राहत, डिजिटल ट्रांजेक्शन पर 2 प्रतिशत की मिलेगी छूट

वित्तमंत्री ने कहा, "हम एक सेवा संगठन के रूप में रेलवे को बनाना चाहते हैं जो व्यावसायिक रूप से अपने बल पर चलने लायक है और विश्वस्तरीय गुणवत्ता और मूलभूत ढांचा भी उपलब्ध कराता है।"

जेटली ने कहा कि परिवहन के अन्य माध्यमों के साथ प्रतियोगिता में पिछड़ने की झलक भारतीय रेलवे की लेखा पुस्तिकाओं में मिलती है। उन्होंने कहा, "इसी दबाव के कारण रेलवे चाहता था कि वित्त मंत्रालय उसके बजट का अधिग्रहण कर ले।"

इस साल के शुरू में सरकार ने 92 साल पुरानी प्रथा का अंत करते हुए रेल बजट के आम बजट के साथ विलय की घोषण की थी। रेलवे लेखा सेवा में सुधार पर जेटली ने कहा इनमें यह प्रतिबिंबित होना चाहिए कि वास्तविक निवेश किया जा रहा है।

HIGHLIGHTS

  • रेलवे बजट का आम बजट में होगा विलय
  • 'लोकलुभावनी घोषणाओं से पिछड़ा रेलवे'

Source : News Nation Bureau

Rail Budget Arun Jaitley Budget 2017
      
Advertisment