आधार पार करेगा संवैधानिकता की हर कसौटी, अरुण जेटली ने जताई आस

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय समायोजन के मुद्दे पर आयोजित समारोह में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की और नोटबंदी, जनधन से लेकर आधार योजना की उपलब्धियां गिनाईं।

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्तीय समायोजन के मुद्दे पर आयोजित समारोह में मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की जमकर तारीफ की और नोटबंदी, जनधन से लेकर आधार योजना की उपलब्धियां गिनाईं।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
आधार पार करेगा संवैधानिकता की हर कसौटी, अरुण जेटली ने जताई आस

अरुण जेटली, वित्त मंत्री (फाइल फोटो)

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि नोटबंदी के बाद अब समाज में नकदी की मात्रा को कम करने के प्रयास कर रहे हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है, 'आधार योजना का विचार जब लाया गया था तब इसकी पूर्ण क्षमता का एहसास ही नहीं हुआ कि यह एक बहुत विस्तृत विचार है।'

Advertisment

उन्होंने उम्मीद जताई कि आधार न्यायालय में संवैधानिकता की कसौटी पर खरा उतरेगा। वित मंत्री ने कहा, 'मुझे यकीन है कि आधार कानून संवैधानिकता की परीक्षा में खड़ा होगा।'

अरुण जेटली ने नोटबंदी के फायदे गिनाते हुए कहा कि इससे नकद की मात्रा में कमी आई, कर के आधार में वृद्धि हुई, अर्थव्यवस्था अधिक औपचारिक रूप से गठित हुई।

वहीं उन्होंने पीएम की वित्तीय समायोजन के लिए लाई गई बहुप्रचलित जनधन योजना की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वंचित वर्गों के लिए खोले गए इन खातों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

वित्त मंत्री ने कहा, 'प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत शून्य बैलेंस खातों में 3 साल में 77 फीसदी की कमी घटकर अब 20 फीसदी तक हो गई है।' वित्त मंत्री अरुण जेटली यह बातें वित्तीय समायोजन के मुद्दे पर आयोजित समारोह में बोल रहे थे।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

aadhar economic reforms Arun Jaitley demonetisation Jan Dhan Yojana modi govt
Advertisment