New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/31/Apple-iPad-Pro-97.jpg)
Apple Confirms Prices of iPad Pro and MacBook Air
प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल (Apple ) ने बुधवार को भारत में हाल ही में लॉन्च किए आईपैड प्रो (iPad Pro), मैकबुक एयर (MacBook Air) और मैक मिनी (Mac Mini) की कीमत की पुष्टि की. 11 इंची आईपैड प्रो की कीमत 71,900 रुपये से शुरू है. यह वाई-फाई मॉडल (Wi-Fi model) है, जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 85,900 रुपए से शुरू है. एप्पल ने मंगलवार को ऑलस्क्रीन डिजाइन में आईपैड प्रो पेश किया था.
Advertisment
-12.9 इंची आईपैड प्रो (Wi-Fi model) की कीमत 89,900 रुपये से शुरू है जबकि वाई-फाई प्लस सेलुलर मॉडल की कीमत 103,900 रुपए से शुरू है.
-आईपैड प्रो के लिए दूसरी पीढ़ी की एप्पल पेंसिल 10,900 रुपये में उपलब्ध होगी.
-आईपैड प्रो मॉडल भारत में 2018 के अंत से बिकना शुरू हो जाएंगे.
Source : IANS
price
apple
Macbook Air
Wi-Fi model
Mac Mini price
MacBook Air price
iPad Pro price
Mac Mini
ipad pro