logo-image

खुशख़बरी! एमेज़ॉन इंडिया देगी 4000 लोगों को नौकरी, फ्लिपकार्ट की चुनौती से निपटने की रणनीति तैयार

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन भारत में 4,000 लोगों को नौकरी देने जा रही है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। भारतीय बाज़ार में 5 अरब डॉलर निवेश के वादे के साथ एमेजॉन की रणनीति अपना कारोबार बढ़ाने की है।

Updated on: 03 May 2017, 02:52 PM

नई दिल्ली:

अमेरिका की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन भारत में 4,000 लोगों को नौकरी देने जा रही है। कंपनी ने यह जानकारी दी है। भारतीय बाज़ार में 5 अरब डॉलर निवेश के वादे के साथ एमेजॉन की रणनीति अपना कारोबार बढ़ाने की है।

फ्लिपकार्ट के एमेजॉन को कड़ी चुनौती देने की तैयारी के बीच एमेजॉन ने यह एक्शन प्लान बनाया है। योजना के मुताबिक अमेरिकी कंपनी एमेजॉन भारत में 7 नए वेयरहाउस शुरु करने की तैयारी में है। इसी के साथ जून आखिर तक भारत में कंपनी के वेयरहाउस की संख्या बढ़कर 41 हो जाएगी।

इन वेयरहाउस के बाद कंपनी की स्टोरेज क्षमता पिछले साल के मुकाबले दोगुनी हो जाएगी। वेयरहाउस वो गोदाम होता हैं जहां ई-कॉमर्स कंपनियां बिक्री के लिए सामान सुरक्षित रखती हैं।

फिच ने फिर नहीं बदली भारत की रेटिंग, 11 साल से एक ही स्तर पर कायम

एमेज़ॉन इंडिया की ग्राहक पूर्ति उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना ने बताया, 'पिछले साल की तुलना में यह नई एफसी (फुलफिलमेंट सेंटर) इस वर्ष हमारी भंडारण क्षमता को दोगुना कर देगी।इससे हम भारत में अपने व्यापार के विस्तार की गति के साथ-साथ हमारे बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में निवेश जारी रखेंगे।'

पिछले महीने एमेजॉन इंडिया ने देश में एप्लाइंसेस और फर्नीचर कैटेगरी के लिए एक्सक्लूसिव वायरहाउस खोलने का ऐलान भी किया था। वहीं इससे पहले एमेजॉन के फाउंडर सीईओ जेफ बेजॉस ने हाल ही में ई-रिटेल कारोबार के लिए भारत बेहतर बाज़ार बताया था और यहां निवेश बढ़ाने की भी बात कही थी।

IPL से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें