केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जीएसटी लागू करने के बाद से अबतक पंजीकृत हुए करदाताओं के बारे में जानकारी साझा की।
सरकार ने कहा कि देश भर में पिछले साल के आखिर तक माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत कल कुल 99,25,220 करदाता पंजीकृत हुए जिनमें 35,15,928 नए करदाता शामिल हैं।
लोकसभा में चंद्रकात खैरे के प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, '31 दिसंबर, 2017 की स्थिति के अनुसार जीएसटी के अंतर्गत 99,25,220 करदाता पंजीकृत हैं जिनमें पहले से मौजूद 64,09,292 करदाता शामिल हैं। 35,15,928 करदाताओं ने जीएसटी के तहत नया पंजीकरण कराया है।'
मंत्री ने कहा कि दिसंबर, 2017 तक केंद्रीय जीएसटी के तहत 1,09,661.20 करोड़ और राज्य जीएसटी के तहत 1,67,730.71 करोड़ रुपये का संग्रह हुआ।
और पढ़ें- SC ने दिल्ली सरकार और DDA से मास्टर प्लान- 2021 में संशोधन को लेकर मांगी जानकारी
Source : News Nation Bureau