अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनैंशियल ने किया मनीग्राम का अधिग्रहण

ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने मनीग्राम को खरीदने का सौदा किया है। एंट फाइनैंशियल ने यह सौदा 88 करोड़ डॉलर में किया है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनैंशियल ने किया मनीग्राम का अधिग्रहण

ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा (फाइल फोटो)

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा की वित्तीय इकाई एंट फाइनैंशियल ने मनीग्राम को खरीदने का सौदा किया है। एंट फाइनैंशियल ने यह सौदा 88 करोड़ डॉलर में किया है। इस सौदे के जरिए वह भारत और थाइलैंड के बाद अमेरिका में अपने कारोबार का विस्तार कर सकेगी।

Advertisment

एंट फाइनैंशियल सर्विस ग्रुप के सीईओ एरिक जिंग ने गुरुवार को एक बायन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। जिंग के 'मनीग्राम का अधिग्रहण दुनिया भर के उपयोक्ताओं को समावेशी वित्तीय सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि है।'

मनीग्राम के मनी ट्रांसफर नेटवर्क में करीब 2.4 अरब बैंक व मोबाइल खाते हैं जो कि अब एंट फाइनैंशियल से जुड़ जाएंगे। बयान में कहा गया है कि मनीग्राम का मुख्यालय डल्लास में ही रहेगा।

इसे भी पढ़ेंः अलीबाबा ने एक साल में 3 करोड़ लोगों को दी नौकरी

एंट फाइनेंशियल का भारत में पेटीएम और थाइलैंड में एसेंड मनी के साथ गठजोड़ है। मनीग्राम के सीईओ एलेक्‍स होम्‍स ने बताया कि एंट फाइनेंशियल एक अच्छा पार्टनर है। यह सौदा तभी पूरा हो पाएगा जब मनीग्राम के शेयरधारकों और नियामकीय मंजूरी मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः डिजिटल अर्थव्यवस्था का चमत्कार, चीन में 2035 तक होंगे 40 करोड़ रोजगार

HIGHLIGHTS

  • एंट फाइनैंशियल ने मनीग्राम को किया खरीदने का सौदा
  • 88 करोड़ डॉलर में मनीग्राम को खरीदेगा एंट फाइनैंशियल

Source : News Nation Bureau

MoneyGram alibaba
      
Advertisment