/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/27/55-airtel4g.jpg)
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने देश भर में फ्री रोमिंग का ऐलान कर दिया है। नेशनल रोमिंग के साथ साथ कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया है।
एयरटेल इस योजना को नए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2017 ) से लागू करेगी। माना जा रहा है कि टेलीकॉम कंपनियों से मिल रहे तगड़े कॉम्पिटिशन को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने इस योजना को अपने ग्राहकों के लिए लागू किया है।
इससे पहले कंपनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देने के लिए टेलीनॉर इंडिया का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी। डील के तहत टेलीनॉर इंडिया के एसेट्स और ग्राहक भारती एयरटेल को ट्रांसफर होंगे। भारती एयरटेल आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात स्थित टेलीनॉर इंडिया के 7 सर्किल का कारोबार संभालेगी।
Airtel announces free incoming calls/SMS, no premium on outgoing calls & no data roaming charges while roaming across India from 1 April. pic.twitter.com/mPWktLIAo7
— ANI (@ANI_news) February 27, 2017
भारती एयरटेल इसके अलावा टेलीनॉर इंडिया से यूपी ईस्ट-वेस्ट, असम के सर्किल भी खरीदेगी। अधिग्रहण से भारती एयरटेल को 1800 मेगाहर्ट्ज में से 43.4 अतिरिक्त मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम मिलेगा।
इसे भी पढ़ेंःटेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा भारती एयरटेल
सौदे के बारे में जानकारी देते हुए टेलीनॉर इंडिया ने कहा था कि, 'लंबी अवधि में मुनाफा कमाना मुश्किल था इसलिए सोच-समझकर भारतीय बाजार से निकलने का फैसला लिया गया है।'
इसे भी पढ़ेंःट्राई ने रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान को ठहराया सही
वहीं, भारती एयरटेल की तरफ से कहा गया था कि टेलीनॉर डील में टावर लीज भी शामिल है और कंपनी टेलीनॉर का सारा बकाया पेमेंट कंपनी करेगी।
Source : News Nation Bureau