हवाई सफर करने वालों के लिए बुरी खबर,घरेलू फ्लाइट का टिकट होगा मंहगा

अगर आप हवाई सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

अगर आप हवाई सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
हवाई सफर करने वालों के लिए बुरी खबर,घरेलू फ्लाइट का टिकट होगा मंहगा

airfares to rise

अगर आप हवाई सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। सरकार द्वारा लेवी लगाने के फैसले के कारण घरेलू उड़ाने अब महंगी हो जायेंगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के फंड के लिए सरकार अब 1,000-1,500 किमी फ्लाइट रूट्स पर 8500 रुपए लेवी लगाएगी। जिससे किराया महंगा हो जायेगा।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु-सिंगापुर के बीच अब जेट एयरवेज भरेगी सीधी उड़ान

कितनी दूरी पर लगेगा कितना लेवी

Advertisment

सरकार ने फ्लाइटों की दूरी के आधार पर लेवी या कर लगाने का फैसला किया है। इससे घरेलू फ्लाइट्स में सफर करना महंगा हो जाएगा।
- अब 1000 किलोमीटर तक के रूट्स पर सरकार 7500 रुपए तक लेवी लेगी।
- जबकि 1000 से 1500 किलोमीटर तक के फ्लाइट्स रूट पर 8000 रुपए लेवी देनी होगी।
- जो वहीं 1500 किलोमीटर से ज्यादा दूरी वाले रूट्स पर 8500 रुपए लेवी वसूली जाएगी।

आपकी जेब पर कितना होगा असर

सरकार के इस फैसले से आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। अकेले आपसे ही 8,500 रुपए वसूल नहीं किये जायेंगे। यह चार्ज एक फ्लाइट के लिए होगा यानी उसमें सवार सभी यात्रियों पर इसे बांटा जायेगा। इस तरह से हर यात्रियों को 75 से 85 रुपए ज्यादा हवाई किराया का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें- अाम आदमी के ''उड़ान'' की हसरत होगी पूरी, 2500 रुपये में कर सकेंगे हवाई यात्रा

'उड़ान' स्कीम के लिए फैसला

मोदी सरकार हवाई सफर को आम आदमी के लिए सस्ता बनाना चाहती है। आम आदमी को हवाई सफर से जोड़ने के लिए पिछले महीने सरकार ने उड़ान स्कीम की लॉन्चिंग की थी। एयरलाइन्स को इस स्कीम से जो घाटा होगा, उसकी भरपाई के लिए रीजनल कनेक्टिविटी फंड बनाया जाएगा। एविएशन सेक्रेटरी ने बताया था कि एक घंटे से ज्यादा के सफर वाली फ्लाइट्स पर एक्स्ट्रा चार्ज लिया जाएगा।

HIGHLIGHTS

  • दूरी के आधार पर लगाया जायेगा लेवी
  • सिर्फ घरेलू फ्लाइट्स पर पड़ेगा असर

Source : News Nation Bureau

Civil Aviation Ministry airfares levy
Advertisment