/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/31/13-BN-QK487_indtat_GR_20161024075908.jpg)
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की तरफ से एयर एशिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में 22 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाए जाने के बाद कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले की जांच कर रही है। एयर एशिया इंडिया ने कहा है कि इस मामले की जांच चल रही है। टाटा ग्रुप के चेयरमैन पद से हटाए जाने के बाद साइरस मिस्त्री ने यह आरोप लगाया था।
एयर एशिया इंडिया ने अपने बयान में कहा है, 'एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड के कुछ पूर्व कर्मियों के अनियमित व्यक्तिगत खर्च करने के आरोपों की जांच चल रही है। इस बात की जानकारी पिछले बोर्ड की बैठक में दे दी गई थी।'
एयर एशिया इंडिया ने कहा, 'एयर एशिया (इंडिया) लिमिटेड और टाटा संस लिमिटेड गैर वाजिब और हेराफेरी के सभी आरोपों की बहुत गंभीरता से जांच कर रही है।' मिस्त्री को कुछ दिन पहले ही चेयरमैन पद से हटा दिया था जबकि कंपनी ने उन्हें 30 साल के लिए चेयरमैन बनाया था।
Source : News Nation Bureau