/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/10/98-AIRINDIANonveg.jpg)
एयर इंडिया (फाइल फोटो)
एयर इंडिया ने बढ़ते खर्च को काबू करने और लागत घटाने के लिए इकोनॉमी क्लास में सिर्फ वेज खाना परोसने का फैसला लिया है। एयर इंडिया के अधिकारी के मुताबिक बढ़ती लागत को घटाने और सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब एयर इंडिया इकोनॉमी क्लास में यात्रियों को नॉन-वेज खाना नहीं परोसेगी।
एयर इंडिया के अधिकारी जीपी राव ने इस बात की जानकारी दी है। जीपी राव के मुताबिक, 'वेस्टेज को कम करने और कैटरिंग सेवाओं को और बेहतर करने के लिए इकोनॉमी क्लास में नॉन-वेज खाना न परोसने का फैसला लिया गया है।'
बता दें कि सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया लगातार घाटे में चल रही है। घाटे को कम करने के लिए लगातार विमानन कंपनी नई कोशिशे कर रही है। इस कड़ी में सरकार की योजना एयर इंडिया में विनिवेश की भी है। जिसके लिए सरकार एक्शन प्लान बनाने में लगी है।
Taken conscious decision not to have non-veg meals in economy class of domestic flights to reduce wastage&improve catering service-GP Rao,AI pic.twitter.com/vQc35tRy1K
— ANI (@ANI_news) July 10, 2017
इसके लिए सरकार ने वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में पांच मंत्रियों एक कमेटी भी बनाई थी। यह कमेटी एयर इंडिया को बेचे जाने की योजना पर काम कर रही है।
फोटो गैलरी: एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की झोली में गोल्ड मेडल की बहार
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau