एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होगी दो प्रतिशत की बढ़ोतरी

सराकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने स्थाई कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
एयर इंडिया के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, वेतन में होगी दो प्रतिशत की बढ़ोतरी

सराकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया अपने स्थाई कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने पिछले साल परिचालन में हुए लाभ के बाद यह फैसला लिया है। कंपनी ने पिछले पांच साल में पहली बार वेतन में वृद्धि की है।

Advertisment

ईंधन की कीमतों में कमी और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए पिछले वित्त वर्ष में एयर इंडिया ने 105 करोड़ रुपए का परिचालन लाभ कमाया। पिछले एक दशक में पहली बार ऐसा हुआ है कि कंपनी को परिचालन में लाभ हुआ है।

कर्मचारियों को भेजे गए एक पत्र में एयर इंडिया के कार्यकारी निदेशक ए जयचन्द्रन ने कहा कि पिछले साल हुए परिचालन लाभ को देखते हुए एयर इंडिया के स्थाई कर्मचारियों की सभी श्रेणियों और उसकी सहायक कंपनियों में तैनात उनके कर्मचारियों के वेतन में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी।

इसे भी पढ़ेंः Air India महिलाओं के लिए शुरू करेगा रिजर्वेशन, फ्लाइट में 6 सीटें होंगी रिजर्व

पत्र में कहा गया है कि यह केवल वित्त वर्ष 2016-17 के लिए लागू होगा जो एक अप्रैल 2016 से 31 मार्च 2017 तक प्रभावी है। यह संबंधित कर्मचारियों की इंक्रीमेंट डेट से प्रभावी होगा।

Source : News Nation Bureau

Salary Hike Air India
      
Advertisment