logo-image

काबुल से एयर इंडिया की फ्लाइट 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना

काबुल से एयर इंडिया की फ्लाइट 129 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना

Updated on: 15 Aug 2021, 08:30 PM

नई दिल्ली:

एयर इंडिया का एक विमान करीब 129 यात्रियों को लेकर अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से दिल्ली के लिए रवाना हुआ है।

एआई 244 ने रविवार को शाम 6.06 बजे काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी।

यात्रियों में काबुल के भारतीय दूतावास में तैनात राजनयिक और सुरक्षा अधिकारी भी शामिल हैं।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस को बताया, हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और फिलहाल काबुल के लिए अपनी निर्धारित उड़ानें जारी रखे हुए हैं।

इसके अलावा, अधिकारी ने कहा कि काबुल के लिए अगली उड़ान सोमवार को सुबह 8.50 बजे उड़ान भरने वाली है।

जब से अमेरिकी सेना युद्धग्रस्त देश से बाहर निकली है, तालिबान पिछले कुछ हफ्तों में प्रांतों को अपने नियंत्रण में ले रहा है, जिससे वैश्विक स्तर पर चिंता बढ़ रही है।

जैसा कि अफगानिस्तान में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, अफगान सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच तीव्र लड़ाई के बीच, राजनयिकों सहित कई भारतीय नागरिकों को देश से निकाला गया है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.