1399 रुपए में विदेश धूमने का मौका, एयर एशिया लाई ऑफर

देश की जानमानी एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने 1,399 रुपए में अंतरराष्ट्रीय उड़ान और 999 रुपये में घरेलू उड़ान का ऑफर दिया है।

author-image
vinay mishra
एडिट
New Update
1399 रुपए में विदेश धूमने का मौका, एयर एशिया लाई ऑफर

एयर एशिया (प्रतीकात्‍माक फोटो)

देश की जानमानी एयरलाइंस एयर एशिया इंडिया ने 1,399 रुपए में अंतरराष्ट्रीय उड़ान और 999 रुपये में घरेलू उड़ान का ऑफर दिया है। एयर एशिया ने कहा कि टिकटों की बिक्री 2 सितंबर से शुरू हो गई है जो 9 सितंबर तक चलेगी। इस सेल के माध्‍मय से खरीदे टिकट से फरवरी 2019 से नवंबर 2019 के बीच हवाई यात्रा की जा सकेगी।

Advertisment

बिग सेल प्रमोशन ऑफर

एयर एशिया ने कहा कि 'बिग सेल प्रमोशन' के तहत कंपनी घरेलू उड़ान के लिये 999 रुपये का शुरुआती टिकट उपलब्ध करा रही है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ाने के लिए टिकट की कीमत 1399 रुपये से शुरू होगी। यह ऑफर एयर एशिया समूह के सभी नेटवर्क- एयर एशिया इंडिया, एयर एशिया बरहाद, थाई एयर एशिया और एयरएशिया एक्स के लिये उपलब्ध होगा।

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

इन देशों की कर सकते हैं यात्रा

अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए यात्री कुआलालम्पुर, बैंकाॅक, सिडनी, मेलबोर्न, सिंगापुर और बाली के लिए टिकट 1399 रुपए के शुरुआती ऑल-इन वन-वे किराए के साथ बुक कर सकते हैं। 

Source : News Nation Bureau

Offer International flights tickets Airlines Domestic Flights Sale company Big sell Promotion AIR ASIA
      
Advertisment