एयर एशिया का सस्ते टिकट्स का ऑफर, मात्र 407 रुपये में हवाई यात्रा का मज़ा!

बजट एयरलाइंस एयर एशिया लाई सस्ते टिकट्स का ऑफर, चुनिंदा रुट्स पर सस्ती टिकट्स का ऑफर

बजट एयरलाइंस एयर एशिया लाई सस्ते टिकट्स का ऑफर, चुनिंदा रुट्स पर सस्ती टिकट्स का ऑफर

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एयर एशिया का सस्ते टिकट्स का ऑफर, मात्र 407 रुपये में हवाई यात्रा का मज़ा!

एयर एशिया विमान (Image Source- Gettyimages)

हवाई यात्रा करने वालों के लिए एयर एशिया लाई है एक बड़ी खुशखबरी। कंपनी ने '2017 अर्ली बर्ड सेल' नाम से एक ऑफर पेश किया है, जिसके ज़रिए आप महज़ 407 रुपये में हवाई यात्रा का लुत्फ उठा सकते हैं।

Advertisment

लेकिन यह ऑफर चुनिंदा रुट्स पर उपलब्ध है और इसका इस्तेमाल आप सिर्फ एक ही तरफ के किराए पर इस ऑफर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

और पढ़ें- भारत में 58 फीसदी संपत्ति पर 1 फीसदी आबादी का कब्जा

क्या है ऑफर

  • गोवा से हैदराबाद या बेंगलुरु का किराया सिर्फ 877 रुपये है
  • इंफाल से गुवाहाटी का किराया महज़ 407 रुपये ही रखा गया है
  • पुणे से बेंगलुरु, बेंगलुरु से हैदराबाद, कोच्चि से बेंगलुरु जैसे छोटे रूट्स पर भी बेहद सस्ता किराया
  • ऑफर 16-22 जनवरी तक के बीच टिकट बुकिंग पर ही लागू
  • मई 2017 से 6 फरवरी 2018 के बीच की टिकट बुकिंग के लिए ऑफर का इस्तेमाल कर सकेंगे

विदेशी उड़ानों पर भी है ऑफर

  • चुनिंदा विदेशी उड़ानों पर भी कंपनी ने छूट की पेशकश की है
  • मलेशिया के कुआलालम्पुर और थाईलैंड के बैंकॉक की यात्रा का मज़ा सिर्फ 999 रुपये में
  • 16 जनवरी से 31 जुलाई 2017 के बीच तक टिकट बुकिंग कराई जा सकती है

और पढ़ें- इंडिगो ने शुरू की स्कीम, पूर्वोत्तर के गरीब लोगों के शव दिल्ली से उनके घर मुफ्त पहुंचाएगी

Source : News Nation Bureau

AIR ASIA Offers
      
Advertisment