अशोक लीलैंड ने अगस्त में बेची 9,360 यूनिट्स

अशोक लीलैंड ने अगस्त में बेची 9,360 यूनिट्स

अशोक लीलैंड ने अगस्त में बेची 9,360 यूनिट्स

author-image
IANS
New Update
Ahok Leyland

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

कमर्शियल वाहन प्रमुख अशोक लीलैंड लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने पिछले महीने 9,360 यूनिट्स की बिक्री की है।

Advertisment

इस दौरान अशोक लीलैंड ने कहा कि उन्होंने अगस्त 2021 में 9,360 यूनिट्स (घरेलू 8,400 यूनिट्स, निर्यात 960 यूनिट्स) बेची हैं, जबकि 2020 में इसी महीने में 6,325 यूनिट्स (घरेलू 5,824 यूनिट्स, निर्यात 501 यूनिट्स) दर्ज किया गया था।

इस वित्त वर्ष में अगस्त तक, अशोक लीलैंड ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के दौरान बेची गई 14,915 इकाइयों (घरेलू 13,516 यूनिट्स, निर्यात 1,399 यूनिट्स) से 35,997 यूनिट्स (घरेलू 33,079 यूनिट्स, निर्यात 2,918 यूनिट्स) की बिक्री की है।

संख्या के अनुसार, बसों की बिक्री अशोक लीलैंड के साथ पिछले महीने 335 इकाइयों (घरेलू 141 यूनिट्स, निर्यात 194 यूनिट्स) की बिक्री के साथ अगस्त 2020 में बेची गई 313 यूनिट्स (घरेलू 90 यूनिट्स, निर्यात 223 यूनिट्स) से बढ़ी है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

      
Advertisment