Advertisment

अपनी बहन पर की गई भारतपे के सीईओ की टिप्पणी से अश्नीर खफा, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

अपनी बहन पर की गई भारतपे के सीईओ की टिप्पणी से अश्नीर खफा, दी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

author-image
IANS
New Update
Ahneer threaten

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

भारतपे के पूर्व संस्थापक अश्नीर ग्रोवर और कंपनी के मौजूदा सीईओ सुहैल समीर के बीच की कड़वाहट जगजाहिर है और अब अश्नीर ने अपनी बहन अशीमा ग्रोवर पर टिप्पणी के लिये उन्हें अदालत में घसीटने की धमकी दी है।

अश्नीर ने भारतपे के बोर्ड को इस संबंध में पत्र लिखा है। अश्नीर ने कहा है कि बोर्ड को तत्काल इस खेदजनक सार्वजनिक बर्ताव के लिये सुहैल को कारण बताओ नोटिस जारी करना चाहिये और कंपनी की ब्रांड छवि को हुये नुकसान के प्रबंधन के लिये उन्हें अवकाश पर भेज देना चाहिये। उन्होंने साथ ही कंपनी के अध्यक्ष रजनीश कुमार के इस्तीफे की मांग भी की है।

दरअसल यह सारा विवाद गुरुवार को तब शुरू हुआ, जब मेटलाइफ की सीनियर मैनेजर अशीमा ग्रोवर ने लिंक्डइन पर भारतपे के एक कर्मचारी के पोस्ट पर कमेंट किया।

भारपे के कर्मचारी ने लिंक्डइन पर वेतन न दिये जाने के बारे में लिखा था। इस पर अशीमा ने कमेंट किया, यह दुखद है। ..बेशर्म लोग हैं।

इस पर अशीमा को जवाब देते हुये सुहैल ने लिखा,तुम्हारे भाई ने सारे पैसे चुरा लिये। हमारे पास वेतन देने के लिये बहुत कम पैसे हैं।

अश्नीर ने सुहैल की टिप्पणी से खफा होकर बोर्ड को लिखे में पत्र में कहा है कि लिखित माफी की अनुपस्थिति में वह और उनकी बहन क्षतिपूर्ति के अधिकारी हैं और वह सुहैल समीर तथा भारतपे बोर्ड के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी अधिकार रखते हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment