logo-image

होम लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी, HDFC और ICICI ने घटाई होम दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने अपने होम लोन की दरें घटा दी है।

Updated on: 15 May 2017, 09:02 PM

नई दिल्ली:

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाद अब आईसीआईसीआई और एचडीएफसी ने अपने होम लोन की दरें घटा दी है। एचडीएफसी ने अपने होम लोन रेट में 0.15 फीसदी और आईसीआईसीआई 0.30 फीसदी तक की कटौती की है।

इसे भी पढ़ें: खुदरा महंगाई दर घटकर 2.99 फीसदी रही, चार साल के निचले पर

एचडीएफसी ने महिला ग्राहकों के लिए होम लोन रेट 8.35 फीसदी कर दिया है। वहीं पुरुषों को 8.40 फीसदी पर होम लोन मिलेगा। जबकि आईसीआईसीआई बैंक कामकाजी महिलाओं को 30 लाख रुपए तक का होम लोन 8.35 फीसदी पर देगा।

आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जारी बयान के अनुसार,' इस कटौती के साथ ही वेतनभोगी लोग उद्योग में सबसे सस्ती दर पर होम लोन का लाभ उठा सकते हैं। वेतनभोगी महिलाओं को 8.35 फीसदी और अन्य को 8.40 फीसदी की दर से होम लोन मिलेगा।'

इसे भी पढ़ें: आईटी सेक्टर में छंटनी का दौर 2 साल रहेगा जारी, इंडस्ट्री के जानकारों की राय

बता दें कि एसबीआई ने होम लोन के लिए ब्याज दरों में 25 बेसिक पाइंट्स की कमी करते हुए नई दर 8.35 प्रतिशत सालाना की घोषणा की थी।

इस कम हुई दरों का सबसे ज्यादा फायदा अफोर्डेबल हाउसिंग (सस्ते मकान) के तहत लोन लेने वाले ग्राहकों को मिलेगा। सरकार अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 6.50 फीसदी तक इंटरेस्ट रेट में सब्सिडी दे रही है।

आईपीएल की सभी खबरों को पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें