Advertisment

नोटबंदी: अबतक इतने अरब रु का नया नोट छाप चुका है RBI, 12 लाख करोड़ के पुराने नोट आ चुके हैं वापस

लोगों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरबीआई लगातार नए नोट छाप रहा है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी: अबतक इतने अरब रु का नया नोट छाप चुका है RBI, 12 लाख करोड़ के पुराने नोट आ चुके हैं वापस

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल

Advertisment

8 नवंबर को 500 और 1000 रु के पुराने नोटों के बंद होने के ऐलान के बाद 29 दिन बीत जाने के बाद भी लोग कैश के लिए एटीएम और बैंकों के चक्कर काट रहे हैं।

लोगों को कैश की समस्या से निजात दिलाने के लिए आरबीआई लगातार नए नोट छाप रहा है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को स्पष्ट किया कि अलग-अलग मूल्यों के नए 19.1 अरब नोट जारी किए गए हैं।

आरबीआई के उप गवर्नर आर. गांधी ने द्विमौद्रिक नीति की समीक्षा के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "विभिन्न मूल्यों के 19.1 अरब नोटों को पहले ही जारी किया जा चुका है।"

गांधी ने यह भी कहा कि अब तक लोगों ने लगभग 12 लाख करोड़ रुपये (11.85 लाख करोड़ रुपये) मूल्य के पुराने नोट बैंकों में जमा कराए हैं।

उल्लेखनीय है कि बीते आठ नवंबर को सरकार ने देश में 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के पुराने नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था।

HIGHLIGHTS

  • 19.1अरब रु के नए नोट छाप चुका है आरबीआई
  • 12 लाख करोड़ रु के पुराने नोट आरबीआई के पास पहुंचे

Source : IANS

RBI आरबीआई Modi Gov नए नोट छाप रहा बैंक Noteban demonetisation urjit patel
Advertisment
Advertisment
Advertisment