/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/25/90-Modi123.jpg)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार शेयर बाजार से मुनाफा कमाने वालों पर अधिक टैक्स लगा सकती है। शनिवार को मुंबई में सेबी के एक कार्यक्रम में मोदी ने इस बारे में संकेत दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग भी शेयर बाजार से भारी मुनाफा कमा रहे है, उन्हें टैक्स देकर देश निर्माण में भागीदार बनना चाहिए।
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नोटबंदी के बाद अब मोदी सरकार शेयर बाजार से मुनाफा कमाने वालों पर अधिक टैक्स लगा सकती है। शनिवार को मुंबई में सेबी के एक कार्यक्रम में मोदी ने इस बारे में संकेत दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जो लोग भी शेयर बाजार से भारी मुनाफा कमा रहे है, उन्हें टैक्स देकर देश निर्माण में भागीदार बनना चाहिए।
महाराष्ट्र के रायगढ़ में नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिक्यॉरिटीज मार्केट के नए कैंपस की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री ने छिपे शब्दों में संकेत देते हुए वित्तीय बाजार को और अधिक नियंत्रित किए जाने की बात की थी।
पीएम ने इस दौरान अमीरों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार से कुछ ही गिने-चुने लोगों को फायदा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शेयर बाजार से देश के किसानों सहित समाज के बड़े तबके के लोगों को भी फायदा होना चाहिए।
और पढ़ें: वैश्विक संकेतों के नकारात्मक रहने से घरेलू बाजार में आई गिरावट
शेयर बाजार से होने वाली आय पर लगने वाला टैक्स बॉन्ड्स और एफडी पर लगने वाले टैक्स से कम है। प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद यह बात साफ होती नजर आ रही है कि बजट के बाद सरकार शेयर बाजार से होने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर टैक्स लगा सकती है। प्रधानमंत्री जब वित्तीय बाजार को औऱ अधिक नियंत्रित किए जाने की बात कर रहे थे तब उनके साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली औ वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे।
मोदी ने कहा, 'जो लोग शेयर बाजार से फायदा उठाते हैं उन्हें टैक्स देकर राष्ट्र निर्माण अपना योगदान देना चाहिए। जो लोग मार्केट्स से पैसा कमाते हैं, उनसे मिलनेवाली टैक्स की रकम अन्य के मुकाबले कम रही है। कुछ हद तक ऐसा गैरकानूनी गतिविधियों और धोखाधड़ी की वजह से हो सकता है। इसे रोकने के लिए, सेबी को बहुत ज्यादा चौकस होना होगा।'
और पढ़ें: कमजोर वैश्विक संकेतों और एशियाई बाजार में कमजोरी की वजह से टूटा सेंसेक्स और निफ्टी
नोटबंदी की समयसीमा 30 दिसंबर को खत्म हो रही है। पीएम ने कहा कि नोटबंदी के 50 दिन खत्म होने के बाद भी सरकार कई बड़े फैसले लेगी। जीएसटी लागू किए जाने को लेकर पीएम ने कहा कि उनकी सरकार इस कानून को जल्द से जल्द लागू किए जाने के पक्ष में है।
HIGHLIGHTS
Source : News Nation Bureau