10 फीसदी वृद्धि दर हासिल करना चुनौतीपूर्ण: जेटली

वित्तमंत्री ने 10 फीसदी के आंकड़े को चुनौतीपूर्ण करार दिया है और कहा कि यह इस पर भी निर्भर करता है कि दुनिया में किस तरह का विकास दर है।

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
10 फीसदी वृद्धि दर हासिल करना चुनौतीपूर्ण: जेटली

केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि देश को 10 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करने के लिए 'व्यापार उत्कर्ष अवधि' की जरूरत है, जैसा साल 2003 से 2008 के दौरान था।

Advertisment

वित्तमंत्री ने 10 फीसदी के आंकड़े को चुनौतीपूर्ण करार दिया।

जेटली ने एचटी लीडरशिप सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, '10 फीसदी विकास दर काफी चुनौतीपूर्ण आंकड़ा है और यह केवल घरेलू कारकों पर निर्भर नहीं करता। यह इस पर भी निर्भर करता है कि दुनिया में किस तरह की विकास दर है।'

जेटली ने कहा, 'जब दुनिया भर की आर्थिक रफ्तार धीमी थी, तो हम तीन सालों तक सात-आठ फीसदी की वृद्धि दर हासिल करने में सफल रहे और मैं समझता हूं कि हमने इस अवधि का अर्थव्यवस्था में संरचनात्मक बदलाव के लिए प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया है। निश्चित रूप से, यह हमें मध्यम और दीर्घकालिक अवधि में विकास में तेजी लाने में मदद करेगा।'

राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य के 96 फीसदी तक पहुंचा

हाल ही में लागू वस्तु एवं सेवा कर के बारे में उन्होंने कहा कि अगर जीएसटी की दरों को शुरुआत में कम रखा जाता तो यह अर्थव्यवस्था पर मुद्रास्फीति का प्रभाव डालता।

उन्होंने कहा, 'पहले देश में 31 फीसदी कर की दर थी। हमने उसे तात्कालिक रूप से 28 फीसदी पर रखा है। हमने ज्यादातर सामानों को अब 18 फीसदी और 12 फीसदी के कर दायरों में रखा है।'

जेटली ने 12 फीसदी और 18 फीसदी की दर को एक में मिलाने का संकेत देते हुए कहा कि करों को तर्कसंगत बनाने का काम समय से पहले शुरू कर दिया गया है और भविष्य का युक्तिकरण राजस्व संग्रह पर निर्भर करेगा। 

जीएसटी कलेक्शन में अक्टूबर में 10 हजार करोड़ रुपये की गिरावट

जेटली ने कहा, 'भविष्य में युक्तिकरण की प्रक्रिया इस पर निर्भर करेगी कि कर संग्रहण में कितनी वृद्धि होती है। अगर हम राजस्व बढ़ाने में सफल होते हैं तो तो राजस्व तटस्थता बरकरार रखेंगे।'

जेटली ने कहा कि करों की एक दर उसी अर्थव्यवस्था में संभव है, जहां लोगों की खरीदने की क्षमता एक समान हो।

रोजगार के बारे में वित्तमंत्री ने कहा कि देश में ज्यादातर रोजगार का सृजन छोटे और मध्यम उद्योगों (एसएमई) और असंगठित क्षेत्रों द्वारा होता है। इसलिए सरकार एसएमई और अनौपचारिक क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगी। 

GDP डेटा: सरकार ने कहा-लद गए बुरे दिन, विपक्ष ने कहा-किसी नतीजे पर पहुंचना अभी जल्दबाजी

वित्त वर्ष 2018-19 का बजट, जो साल 2019 के चुनाव से पहले जारी किया जाएगा और इस सरकार का आखिरी बजट होगा, उसके बारे में जेटली ने कहा कि सरकार का जोर मुख्य क्षेत्रों अवसंरचना और ग्रामीण भारत पर है।

बता दें कि सितंबर तिमाही के आंकड़ो के मुताबिक देश की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) 6.3 फीसदी रही है। जबकि पहली तिमाही में यह आंकड़ा 5.7 फीसदी रहा था, जो पिछले तीन सालों की सबसे कमजोर ग्रोथ रेट थी।

नोटबंदी और GST के झटके से उबरी अर्थव्यवस्था, 2017-18 की दूसरी तिमाही में 6.3% हुई GDP

Source : News Nation Bureau

GDP Arun Jaitley GST economy FM
      
Advertisment