सऊदी अरामको के बाद अब ADNOC भी महाराष्ट्र में बन रहे रिफाइनरी में करेगी निवेश

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) सऊदी अरामको के बाद अब महाराष्ट्र में 44 अरब डॉलर की रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल परियोजना में हिस्सेदारी लेगी।

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) सऊदी अरामको के बाद अब महाराष्ट्र में 44 अरब डॉलर की रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल परियोजना में हिस्सेदारी लेगी।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
सऊदी अरामको के बाद अब ADNOC भी महाराष्ट्र में बन रहे रिफाइनरी में करेगी निवेश

दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको के हिस्सेदारी खरीदने के बाद अब अबू धाबी की नेशनल ऑयल कंपनी (एडनॉक) ने भी महाराष्ट्र के रत्नागिरी में 44 अरब डॉलर की लागत से शुरू हो रही रिफाइनरी-सह-पेट्रोकेमिकल परियोजना में हिस्सेदारी खरीदने का फैसला किया है।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एडनॉक की हिस्सेदारी लेने के लिए एक प्रारंभिक समझौते पर रविवार को संयुक्त अरब अमीरात में हस्ताक्षर किये जाएंगे।

इससे पहले विश्व की सबसे बड़ी ऑयल निर्माता कंपनी सऊदी अरामको ने पिछले महीने रत्नागिरी रिफाइनरी परियोजना में 50 फीसदी की हिस्सेदारी लेने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था।

महाराष्ट्र में लगने वाले इस प्रोजेक्ट में सऊदी कंपनी अरामको और रत्नागिरी रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (आरआरपीएल) की बराबरी की हिस्सेदारी होगी। आरआरपीएल, इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और भारत पेट्रोलियम का ज्वाइंट वेंचर होगा।

इस प्रोजेक्ट की क्षमता सालाना 1.8 करोड़ टन उत्पादन की होगी। भारत में लगने वाला यह पेट्रोकेमिकल प्लांट दुनिया की बड़ी रिफाइनरियों में से एक होगा।

अप्रैल में हुए समझौते के मुताबिक, अरामको रिफाइनरी के लिए आवश्यक कच्चे तेल की आधी आपूर्ति करेगा जिसे 2025 तक चालू किया जाएगा जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) और भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के पास 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी।

पिछले साल सऊदी अरब ने इंडोनेशिया और मलेशिया की रिफाइनरी परियोजनाओं में निवेश किया था जो काफी लंबे समय तक कच्चे तेल की आपूर्ति के लिए हुआ है।

भारत के पास अब 232.066 मिलियन टन तेल रखने की क्षमता है, जोकि 2016-17 के वित्त वर्ष में 194.2 मिलियन टन थी।

इंटरनेशनल एनर्जी एजेंसी (आईईए) के अनुसार, 2040 तक यह मांग 458 मिलियन टन तक पहुंचने की उम्मीद है। आईओसी में कुल 11.2 रिफाइनरियां हैं जिनकी कुल क्षमता 81.2 मीट्रिक टन है, जबकि बीपीसीएल के पास चार रिफाइनरी के जिनकी कुल क्षमता 33.4 मीट्रिक टन है। एचपीसीएल की कुल तीन रिफाइनरियां हैं जिनकी कुल क्षमता 24.8 मीट्रिक टन है।

और पढ़ेंः भारत-सऊदी के बीच मेगा डील, महाराष्ट्र में 44 अरब डॉलर की लागत से बनेगी सबसे बड़ी रिफाइनरी

Source : News Nation Bureau

saudi aramco Maharashtra refinery India Refinery India Saudi
      
Advertisment