2018-19 वित्त वर्ष में अब तक 75 लाख नये आयकर दाता जुड़े

सीबीडीटी के निर्देश के मुताबिक, आयकर अधिकारियों का लक्ष्य 2018-19 वित्त वर्ष के अंत तक सवा करोड़ नये आयकर दाताओं को जोड़ना है.

सीबीडीटी के निर्देश के मुताबिक, आयकर अधिकारियों का लक्ष्य 2018-19 वित्त वर्ष के अंत तक सवा करोड़ नये आयकर दाताओं को जोड़ना है.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
2018-19 वित्त वर्ष में अब तक 75 लाख नये आयकर दाता जुड़े

75 लाख नये कर-दाता जुड़े (पीटीआई)

देश में करीब 75 लाख नये कर-दाता इस वित्त वर्ष में अब तक आयकर दाताओं की सूची में जुड़े हैं. यह जानकारी एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) के निर्देश के मुताबिक, आयकर अधिकारियों का लक्ष्य 2018-19 वित्त वर्ष के अंत तक सवा करोड़ नये आयकर दाताओं को जोड़ना है. वित्त वर्ष अगले वर्ष मार्च तक होगा. सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाता है.

Advertisment

अधिकारी ने बताया, 'इस वित्तवर्ष में अभी तक करीब 75 लाख नये आयकर दाताओं को आयकर सूची में शामिल किया गया है. कर वंचना पर लगाम कसने के लिए उठाई गई कई नीतियों और उपायों के कारण इतने लोग आयकर के दायरे में आए हैं.'

अधिकारी ने बताया, 'विभाग को उम्मीद है कि वह सवा करोड़ आयकर दाताओं के लक्ष्य को हासिल करेगा क्योंकि 2018-19 वित्त वर्ष के खत्म होने में अब भी कुछ महीने बचे हुए हैं.' 

और पढ़ें- व्यापार के लिए दरवाजे खोलने से भारत, अन्य एशियाई देशों को हुआ लाभ: पनगढ़िया

पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में विभाग ने आयकर के दायरे में एक करोड़ छह लाख लोगों को शामिल किया था.

Source : News Nation Bureau

Income Tax CBDT Central Board of Direct Taxes IT Act IT IT Return Tax Payers FY19 tax filers
      
Advertisment