Advertisment

संसद में मोदी सरकार ने माना देश में कितना काला धन है, पता नहीं

नोटबंदी के बाद 33 लाख नए करदाताओं को जोड़ा गया है, संसद को मंगलवार को यह जानकारी दी गई।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
संसद में मोदी सरकार ने माना देश में कितना काला धन है, पता नहीं

मोदी सरकार को नहीं पता, देश में कितना है काला धन (फाइल फोटो)

Advertisment

सरकार ने संसद में इस बात को स्वीकार किया कि उसके पास देश में मौजूद काला धन के बारे में जानकारी नहीं है। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने कहा देश में मौजूद काला धन के बारे मेें कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा, 'भारत में काले धन के अनुमान का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं है। हालांकि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग (आईटीडी) ने 2016 के नवंबर से 2017 के मार्च तक 900 समूह के लोगों की खोज की, जिसके बाद 900 करोड़ की संपत्ति और 7,961 करोड़ रुपये के अघोषित धन का खुलासा किया।'

मंत्री ने कहा कि ऐसे 18 लाख लोगों की पहचान की गई जिनकी नकदी भुगतान का आंकड़ा उनके कर प्रोफाइल से मेल नहीं खाता है। उन्हें इस संबंध में ईमेल/एसएमएस भेजे गए हैं।

गौरतलब है कि 2014 में केंद्र में प्रधानमंत्री बनने के बाद से नरेंद्र मोदी ने देश में काले धन के खिलाफ मुहिम चला रखी है। इसी के तहत पिछले साल 8 नवंबर को उन्होंने नोटबंदी का फैसला लेते हुए 500 और 1000 रुपये के नोटों को बैन कर दिया था। इसके बाद सरकार बेनामी संपत्ति के खिलाफ भी कानून लेकर आई।

नोटबंदी को सरकार की उपलब्धि बताते हुए गंगवार ने कहा कि इसके बाद से 33 लाख नए करदाताओं को जोड़ा गया है।  

इसे भी पढ़ें: नीतीश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

सरकार के आंकड़ों से यह पता चलता है कि हालांकि नए करदाताओं को जोड़ने की यह संख्या वित्त वर्ष 2014-15 से 2015-16 के बीच जोड़े गए नए करदाताओं की संख्या से कम है। उस साल 40 लाख अतिरिक्त र्टिन दाखिल किए गए थे। 

वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने राज्यसभा को एक लिखित जबाव में सूचित किया, 'नोटबंदी के बाद आय करदाताओं की संख्या बढ़ी है। 2016 के नवंबर से 2017 के 31 मार्च तक कुल 1.96 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए, जबकि वित्त वर्ष 2015-16 में 1.63 करोड़ और वित्त वर्ष 2014-15 में 1.23 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे।'

मंत्री ने कहा कि नोटबंदी का उद्देश्य जीडीपी को बड़ा, स्वच्छ और वास्तविक बनाना था। उन्होंने कहा, 'यह कवायद (नोटबंदी) सरकारर के भ्रष्टाचार, काले धन, नकली मुद्रा और आतंक के वित्त पोषण को खत्म करने के सरकार के बड़े संकल्प का एक हिस्सा है।'

इसे भी पढ़ें: नीति आयोग के वाइस प्रेसिडेंट अरविंद पनगढ़िया ने दिया इस्तीफा

Source : News Nation Bureau

parliament Black Money Lok Sabha Santosh Gangwar note ban rajya-sabha
Advertisment
Advertisment
Advertisment