साल 2017 में करीब 27 करोड़ मोबाइल फोन मार्केट में बिक्री के लिए आएंगे। इसमें से 48% यानि 13 करोड़ स्मार्टफोन होंगे। गुरुग्राम की मार्केट रिसर्च कंपनी साइबर मीडिया रिसर्च ने इस बात की जानकारी दी है।
सीएमआर के मुताबिक इनमें सबसे ज़्यादा कुल हिस्सेदारी के आधा प्रतिशत मोबाइल फोन मार्केट की दिग्गज कंपनी सैमसंग के होंगे। सीएमआर की रिपोर्ट के अनुसार इस साल 10,000 रुपये से कम कीमत वाले मोबाइल फोन की सबसे ज़्यादा डिमांड है। इस श्रेणी में सैमसंग अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। यह कम कीमत में एक व्यापक रेंज की पेशकश कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, चीनी ब्रांड में लेनोवो, ओपो, विवो और श्याओमी ने भारतीय बाजार में एक मजबूत स्थिति बना ली है और यह मिलकर फोन बाज़ार में 75% की बड़ी हिस्सेदारी रखते है।
वहीं, भारत में लेनोवो मोबाइल व्यापार समूह के कार्यकारी निदेशक सुधीन माथुर ने कहा है कि भारतीय स्मार्टफोन के बाजार की प्रकृति बहुत गतिशील है और इसकी विशेषता नए उत्पाद और भविष्य की प्रौद्योगिकी व एक अच्छी कीमत का होना है। बहुत हद तक ब्रांडों की सफलता इसी एकीकरण पर निर्भर करती है।
और पढ़ें-
2017 में LG कर सकता है ये सभी फोन लॉन्च
Lenovo Phab 2 Pro से लेकर Samsung Galaxy C9 Pro तक जनवरी 2017 में लॉन्च हुए ये शानदार स्मार्टफोन
Source : IANS