Advertisment

10 Points : कोरोना के असर को कम करने के लिए आगे आया रिजर्व बैंक

Coronavirus (Covid-19) : कोरोना वायरस के असर को देखते हुए रिजर्व बैंक सतर्क है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
rbi

10 Points : कोरोना के असर को कम करने के लिए आगे आया रिजर्व बैंक( Photo Credit : FILE PHOTO)

Advertisment

कोरोना वायरस (Corona VIrus) के असर को देखते हुए रिजर्व बैंक सतर्क है. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India-RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने कहा कि रिवर्स रेपो रेट (Reverse Repo Rate) में 0.25 फीसदी की कटौती की गई है. रिजर्व बैंक ने रिवर्स रेपो रेट को 4 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी करने का ऐलान किया है. 27 मार्च को आरबीआई (RBI) ने स्थिति की गंभीरता का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि G-20 देशों में भारत का ग्रोथ अनुमान बेहतर है. इसके अलावा अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे. मौजूदा मुश्किल दौर में हमारा ग्रोथ अनुमान 1.9 फीसदी है.

  1. भारत की विकास दर 1.9 फीसदी रहने का अनुमान, साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान
  2. IMF का अनुमान- 2020-21 विकास दर 7.4 फीसदी रहेगा, रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, रेपो रेट 4.4 फीसदी पर बरकरार, रिवर्स रेपो रेट में .25 की कटौती की गई
  3. कोरोना खत्म होने के बाद भारत की GDP 7% से अधिक रहने के आसार, भारत का विदेश मुद्रा भंडार 476 अरब डॉलर, बैंकों के पास कैश की कोई कमी नहीं
  4. साल 2020 में वैश्विक कारोबार में 13 से 32% गिरावट का अनुमान
  5. दुनिया को 9 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान होने की आशंका है
  6. कोरोना का असर बड़े और छोटे उद्योगों पर पड़ा है, छोटे मध्य वित्तीय संस्थाओं के लिए 50 हजार करोड़ की मदद
  7. वित्तीय नुकसान को कम करने की कोशिश की जा रही है, NHB को 10 हजार करोड़ की मदद, SIDBI को 15 हजार करोड़ की मदद, NABARD को 25 हजार करोड़ की मदद
  8. मार्च में ऑटोमोबाइल प्रोडक्शन और सेल गिरी है
  9. IMD ने 2020 में अच्छे मानसून का अनुमान लगाया है
  10. भारत के हालात दूसरे देशों से बेहतर, कोरोना की वजह से दुनिया बड़ी आर्थिक मंदी की ओर
Advertisment
Advertisment
Advertisment