पिछले 5 महीने में पिछले साल से 20 फीसदी बढ़ा चीनी उत्पादन

चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू गन्ना पेराई सत्र में देशभर की 502 मिलों ने 233.77 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल की अवधि में 453 मिलों में चीनी का उत्पादन 194.82 लाख टन हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Sugar Latest News

Sugar Latest News( Photo Credit : IANS )

Sugar Latest News: देश में चीनी का उत्पादन चालू सीजन 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) के आरंभिक पांच महीने के दौरान पिछले साल के मुकाबले करीब 20 फीसदी बढ़ गया है. चीनी उद्योग संगठन इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (Indian Sugar Mills Association-ISMA) की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू गन्ना पेराई सत्र में देशभर की 502 मिलों ने 233.77 लाख टन चीनी का उत्पादन किया, जबकि पिछले साल की अवधि में 453 मिलों में चीनी का उत्पादन 194.82 लाख टन हुआ था. इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले चालू सीजन में 28 फरवरी तक चीनी का उत्पादन पिछले साल से 38.95 लाख टन यानी 19.99 फीसदी ज्यादा हुआ है. सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 84.85 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 50.70 लाख टन से 67 फीसदी ज्यादा है. हालांकि उत्तर प्रदेश में पिछले साल से कम चीनी का उत्पादन हुआ है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: शेयर बाजार में रौनक, सेंसेक्स 1,148 प्वाइंट उछला, निफ्टी 15,200 के ऊपर बंद

चालू सीजन में 28 फरवरी 2021 तक 74.20 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है जबकि पिछले की समान अवधि में उत्तर प्रदेश में चीनी का उत्पादन 76.86 लाख टन हुआ था. देश के तीसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य कर्नाटक में इस साल फरवरी के आखिर तक 40.53 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ जबकि पिछले साल इसी अवधि में 32.60 लाख टन हुआ था. गुजरात में चालू सीजन में 7.49 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 6.83 लाख टन हुआ था.

यह भी पढ़ें: बीमा सेवाओं में कमियों को दूर करने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

तमिलनाडु में चीनी का उत्पादन आलोच्य अवधि के दौरान 3.16 लाख टन हुआ है जबकि पिछले साल 3.37 लाख टन हुआ था. चालू सीजन में 28 फरवरी तक आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में कुल 23.54 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ है. देशभर में चालू गन्ना पेराई सत्र के दौरान 502 चीनी मिलों में चीनी उत्पादन शुरू किया था जिनमें से 98 मिलों ने 28 फरवरी तक अपना ऑपरेशन बंद कर दिया था.

HIGHLIGHTS

  • चालू गन्ना पेराई सत्र में देशभर की 502 मिलों ने 233.77 लाख टन चीनी का उत्पादन किया
  • पिछले साल की अवधि में 453 मिलों में चीनी का उत्पादन 194.82 लाख टन हुआ था

Source : IANS

Sugar Price Today Latest Sugar News Live Sugar Price Sugar Latest News Live Sugar Rate sugar Raw Sugar Export Indian Sugar Mills Association
      
Advertisment