Advertisment

Petrol-Diesel के लगातार दूसरे दिन बढ़े दाम, जानें आज की कीमतें

रविवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर, तो डीजल की कीमत में 24 पैसे का उछाल आया है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel

दिल्ली में पेट्रोल लगा सकता है शतक कीमत के मामले में( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन रविवार को भी बढ़ोत्तरी हुई. रविवार को पेट्रोल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर, तो डीजल की कीमत में 24 पैसे का उछाल आया है. इस लिहाज से देखें तो दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 98.52 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई, जबकि डीजल की कीमत 88.95 रुपये प्रति लीटर पर है. देश भर में ईंधन की कीमतों पर मंहगाई की मार पड़ रही है. एक दिन पहले कल यानी शनिवार (26 जून) को भी तेल महंगा हुआ था. पेट्रोल-डीजल के रेट में उछाल के साथ कीमतें लगातार नई ऊंचाई को छू रही हैं. 

अन्य शहरों में कीमतें
देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो मुंबई में पेट्रोल का भाव 104.62 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 96.48 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. चेन्नई की बात करें, तो रविवार को यहां पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.51 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. कोलकाता में रविवार को पेट्रोल 98.36 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 91.80 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. इसके अलावा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 106.77 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 97.69 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना में रविवार को पेट्रोल 100.53 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 94.29 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की बात करें, तो यहां रविवार को पेट्रोल 95.69 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 89.36 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

कई राज्यों में 100 रुपये पार पेट्रोल 
कई राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है. इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और तमिलनाडु के कई शहर शामिल हैं. बता दें कि वैट और ढुलाई भाड़े की वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट अलग-अलग होते हैं. दुनिया भर में पेट्रोलियम ईंधन की मांग बढ़ने की वजह से कच्चा तेल उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

देश में पहली बार डीजल 102 रुपये प्रति लीटर पार
राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल 102 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. डीजल के लगातार महंगा होने से खाने-पीने के समान सहित विभिन्न सामानों के महंगा होने की आशंका है. गौरतलब है कि परिवहन लागत में एक बड़ा हिस्सा ईंधन खर्च का होता है. गौरतलब है कि ब्रेंट क्रूड ऑयल की क़ीमत में भी उछाल देखा जा रहा है जो 76 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है. इसी के साथ मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • पेट्रोल में 35 पैसे प्रति लीटर, तो डीजल में 24 पैसे का उछाल
  • दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 98.52 रुपये प्रति लीटर
  • यही हाल रहा तो दिल्ली में पेट्रोल लगा लेगा शतक
भारत डीजल INDIA Diesel Price Today Petrol Diesel Latest News पेट्रोल Mumbai Petrol Rate Check Petrol Rate List कीमतें महंगाई
Advertisment
Advertisment
Advertisment