logo-image

Rupee Open Today 6 Sep: डॉलर के मुकाबले रुपया नरम, 1 पैसे कमजोर खुला भाव

Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.85 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है.

Updated on: 06 Sep 2019, 09:08 AM

highlights

  • शुक्रवार को डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 1 पैसे की मामूली नरमी के साथ खुला
  • अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.85 प्रति डॉलर के भाव पर खुला
  • बीते सत्र में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.84 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

मुंबई:

Rupee Open Today 6 Sep: शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 1 पैसे की मामूली नरमी के साथ खुला है. अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 71.85 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 71.84 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी में आज हो सकती है भारी उठापटक, MCX पर कैसे बनाएं रणनीति, जानें यहां

रुपये पर जानकारों का नजरिया

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक आज के कारोबार में रुपये में मजबूती की संभावना है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 71.60-72.30 के दायरे में कारोबार के आसार हैं. रुपया सितंबर वायदा में 72.20 के भाव पर बिकवाली का मौका है. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 72.40 और लक्ष्य 71.60 लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: आम आदमी को महंगे पेट्रोल से मिली राहत, लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ दाम

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक दुनियाभर के शेयर बाजारों में आई तेजी से भारतीय रुपये को सपोर्ट मिल सकता है. आज के कारोबार में स्पॉट रुपये में 71.65-72.10 के दायरे में कारोबार के आसार हैं. रुपया सितंबर वायदा में 72.20 के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. इस सौदे के लिए स्टॉपलॉस 72.35 और लक्ष्य 71.90 रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: जियोफाइबर (JioFiber) हुआ लॉन्च, 699 रुपये का है सबसे सस्ता प्लान, जानें सारे प्लान और Detail

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)