logo-image

Rupee Open Today 23 Dec 2020: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर, 6 पैसे गिरकर खुला भाव

Rupee Open Today 23 Dec 2020: शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 6 पैसे की नरमी के साथ 73.90 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.84 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Updated on: 23 Dec 2020, 10:10 AM

मुंबई :

Rupee Open Today 23 Dec 2020: शुरुआती कारोबार में आज अमेरिकी डॉलर (US Dollar) के मुकाबले भारतीय रुपये (Rupee) में नरमी के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया (Rupee) 6 पैसे की नरमी के साथ 73.90 प्रति डॉलर के भाव पर खुला है. बीते सत्र में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 73.84 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.  

यह भी पढ़ें: दिवाला कानून के तहत नए मामले लाने पर लगी रोक की अवधि तीन माह बढ़ी

रुपये पर एक्सपर्ट की राय

मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया दिसंबर वायदा में 74.20 के लक्ष्य के लिए 73.90 के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. रुपये के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 73.75 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. आज के कारोबार में रुपये में 73.80-74.10 के दायरे में कारोबार के आसार हैं.

एंजेल ब्रोकिंग (Angel Broking) डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी एवं करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक इंट्राडे में रुपया दिसंबर वायदा में 73.60 के लक्ष्य के लिए 74.20 के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. रुपये के इस सौदे के लिए 74.40 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Tata Sons चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कोरोना वायरस को लेकर कही ये बड़ी बात

कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक आज के कारोबार में रुपया दिसंबर वायदा में 73.90 के भाव पर बिकवाली करके 73.70 का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. रुपये के इस सौदे के लिए 74.02 का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. 

केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इंट्राडे में रुपये में 73.70 के लक्ष्य के लिए 74 के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. रुपये के इस सौदे के लिए 74.15 का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडिंग से बंपर कमाई के लिए क्या बनाएं रणनीति, जानिए यहां

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)