logo-image

​​​​​Petrol Price Today 16th Oct 2019: घर से निकल रहे हैं तो जरूर चेक कर लें आज के पेट्रोल-डीजल के रेट, देखें पूरी लिस्ट

​​​​​Petrol Price Today 16th Oct 2019: बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल (petrol price) और डीजल (diesel price) की कीमतों को स्थिर रखा है.

Updated on: 16 Oct 2019, 08:51 AM

नई दिल्ली:

Petrol Price Today 16th Oct 2019: मंगलवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate) की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन आज यानि बुधवार को पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Rate Today ) के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल (petrol price) और डीजल (diesel price) की कीमतों को स्थिर रखा है. बता दें कि इस महीने देश की राजधानी दिल्ली (Delhi Petrol Price) में पेट्रोल 1.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.08 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 16th Oct 2019: MCX पर सोना आज महंगा होगा या सस्ता, जानें एक्सपर्ट्स की बेहतरीन टिप्स

किस दाम पर मिल रहा है पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल (Today Petrol News) के दाम क्रमश: 73.27 रुपये, 78.88 रुपये, 75.92 रुपये और 76.09 रुपये प्रति लीटर दर्ज किए गए. वहीं दूसरी ओर चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल (Petrol Diesel Price Today) क्रमश: 66.41 रुपये, 69.61 रुपये, 68.77 रुपये और 70.15 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक ने ग्राहकों को किया आगाह, ऐसा करें नहीं तो खाली हो जाएगा आपका अकाउंट

कच्चे तेल (Crude Oil) में हल्की बढ़त
बुधवार को विदेशी बाजार में कच्चे तेल में हरे निशान में कारोबार होते हुए देखा गया. डब्ल्यूटीआई (WTI) और ब्रेंट क्रूड क्रमश: 53 डॉलर प्रति बैरल के करीब और 59 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया गया. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल अक्टूबर वायदा स्थिरता के साथ 3,815 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: वोडाफोन (Vodafone) के इस प्लान में यूजर्स को मिल रहा है 150GB अतिरिक्त डेटा

रोजाना 6 बजे बदल जाती हैं कीमतें
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) भाव की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.