Petrol Diesel Rate Today: दिल्ली में चार दिन में 47 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल, डीजल भी 79 पैसे बढ़ा

Petrol Diesel Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी बनी हुई थी. कच्चे तेल की कीमतों में इस महीने जोरदार इजाफा हुआ है जिसके चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में काफी लंबे समय के बाद वृद्धि देखी जा रही है.

Petrol Diesel Rate Today: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी बनी हुई थी. कच्चे तेल की कीमतों में इस महीने जोरदार इजाफा हुआ है जिसके चलते देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में काफी लंबे समय के बाद वृद्धि देखी जा रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Petrol Diesel Rate Today

Petrol Diesel Rate Today( Photo Credit : newsnation)

Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार चौथे दिन वृद्धि का सिलसिला जारी रहा. पेट्रोल का भाव फिर छह से सात पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है जबकि डीजल के दाम में 17 पैसे से 19 पैसे प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है. उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे के तेल के दाम में भी लगातार तीसरे सत्र में तेजी बनी हुई थी. कच्चे तेल की कीमतों में इस महीने जोरदार इजाफा हुआ है जिसके चलते देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में काफी लंबे समय के बाद वृद्धि देखी जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सिर्फ 160 रुपये में 1 महीने के लिए 16 GB डेटा देना त्रासदी: सुनील मित्तल

तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में रविवार को दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में सात पैसे जबकि चेन्नई में छह पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 18 पैसे जबकि मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है. देश की राजधानी दिल्ली में इन चार दिनों में पेट्रोल 47 पैसे जबकि डीजल 79 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. 

यह भी पढ़ें: शादी का सीजन शुरू होने से बनी रहेगी सोने-चांदी की मांग

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 81.53 रुपये, 83.10 रुपये, 88.23 रुपये और 84.59 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमतें बढ़कर क्रमश: 71.25 रुपये, 74.82 रुपये, 77.73 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में सोमवार को पिछले सत्र के मुकाबले 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 45.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. इस महीने के निचले स्तर से बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 10 डॉलर प्रति बैरल उछला है. दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था.

यह भी पढ़ें: देश के बड़े कारोबारियों का अपना बैंक खोलने का सपना होगा पूरा, RBI ने उठाया बड़ा कदम

न्यूयार्क मकेर्टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 42.52 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार चल रहा था. दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था.

Petrol Diesel Price Today Petrol Diesel News Petrol Diesel Rate Today Latest Petrol Diesel News Petrol Price Today Today Petrol Price पेट्रोल डीजल न्यूज पेट्रोल डीजल रेट टुडे पेट्रोल डीजल प्राइस टुडे पेट्रोल रेट टुडे
      
Advertisment