logo-image

Petrol Diesel Rate: पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि, जानें आज का भाव

Petrol Diesel Rate 30 December 2019: दिल्ली सहित महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है.

Updated on: 30 Dec 2019, 08:53 AM

highlights

  • जानें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में किस भाव में मिल रहा पेट्रोल डीजल. 
  • इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, पेट्रोल डीजल के रेट में हो रही लगातार वृद्धि. 
  • रविवार को एक दिन के विराम के बाद रविवार को पेट्रोल के दाम में फिर 13 से 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी.

नई दिल्ली:

दिल्ली सहित महानगरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी जारी है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 75.04 रुपये, 77.70 रुपये, 80.69 रुपये, 78.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 67.78 रुपये, 70.20 रुपये, 71.12 रुपये, और 71.67 रुपये प्रति लीटर हो गई है. जबकि डीजल में दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम बढ़कर क्रमश: 18 पैसे, 18 पैसे, 26 पैसे और 19 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हुई है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 18 पैसे, कोलकाता में 18 पैसे, मुंबई में 19 पैसे और चेन्नई में 19 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है.

रविवार को एक दिन के विराम के बाद रविवार को पेट्रोल के दाम में फिर 13 से 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई, जबकि डीजल के दाम में लगातार चौथे दिन बढ़ोतरी की गई. इन चार दिनों में डीजल 60 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा महंगा हो गया है.

यह भी पढ़ें: NRC-CAA पर घमासान के बीच भारतीय सीमा पार कर बांग्लादेश जाते हुए 300 बांग्लादेशी पकड़े गए

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को दिल्ली और कोलकता में डीजल के दाम में 19 पैसे, जबकि मुंबई में 20 पैसे और चेन्नई में 21 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की. वहीं, पेट्रोल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 14 पैसे, मुंबई में 13 पैसे और चेन्नई में 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की थी.