देश में लगातार तेल ( Oil ) की कीमतों में वृद्धि जारी है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज भी पेट्रोल-डीजल ( Petrol Diesel ) के दामों के इजाफा किया है. ऑयल मार्केटिंग पेट्रोल-डीजल 17 से 27 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए हैं. दिल्ली में पेट्रोल 23 पैसे बढ़कर 93.44 रुपये और डीजल 25 पैसे बढ़कर 84.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गौरतलब है कि मई महीने में 13वीं बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. बीते 13 दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 3.04 रुपये और डीजल 3.59 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.
यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार ने 140 प्रतिशत खाद सब्सिडी बढ़ाई, 1200 रुपये में ही मिलेगी डीएपी की बोरी
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के रेट
- दिल्ली में पेट्रोल 93.44 रुपये और डीजल 84.32 रुपये प्रति लीटर.
- मुंबई में पेट्रोल 99.71 रुपये और डीजल 91.57 रुपये प्रति लीटर.
- चेन्नई में पेट्रोल 95.06 रुपये और डीजल 89.11 रुपये प्रति लीटर है.
- कोलकाता में पेट्रोल 93.49 रुपये और डीजल 87.16 रुपये प्रति लीटर है.
- भोपाल में पेट्रोल 101.52 रुपये और डीजल 92.77 रुपये प्रति लीटर है.
- लखनऊ में पेट्रोल 91.03 रुपये और डीजल 84.71 रुपये प्रति लीटर है.
- बेंगलुरु में पेट्रोल 96.55 रुपये और डीजल 89.39 रुपये प्रति लीटर.
- पटना में पेट्रोल 95.62 रुपये और डीजल 89.58 रुपये प्रति लीटर.
- रांची में पेट्रोल 90.23 रुपये और डीजल 89.05 रुपये प्रति लीटर.
- जयपुर में पेट्रोल 99.92 रुपये और डीजल 93.05 रुपये प्रति लीटर.
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें : आम लोगों को सस्ती दाल उपलब्ध कराने के लिए मोदी सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के रेट
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.
HIGHLIGHTS
- फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम
- मई में 13वीं बार कीमतों में इजाफा
- पेट्रोल 17 पैसे और डीजल 27 पैसे बढ़ा