logo-image

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़े, डीजल की कीमतें शतक के करीब पहुंचीं

Petrol-Diesel Price Today 24 October 2021: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों के कारण भारत में भी ईंधन के दामों पर असर पड़ रहा है. देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं.

Updated on: 24 Oct 2021, 09:45 AM

नई दिल्ली:

Petrol-Diesel Price Today 24 October 2021: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों के कारण भारत में भी ईंधन के दामों पर असर पड़ रहा है. देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर दिन नया रिकॉर्ड कायम कर रही हैं. घरेलू तेल कंपनियों ने शनिवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी करी है। वहीं,अब डीजल की कीमतें भी शतक के करीब पहुंच रही हैं. भारतीय बाजार में अक्टूबर माह में ईंधन की कीमतों में (Fuel Price) काफी उछाल देखा गया.

प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के भाव में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होने के साथ कीमतें नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही हैं. पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 96.32 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है.वहीं, मुंबई में पेट्रोल 113.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल अब 104.38 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है. कोलकाता में पेट्रोल के दाम 108.11 और डीजल के दाम 99.43 रुपये तक पहुंच चुके हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम 104.52  रुपये और डीजल के दाम 100.59 रुपये है.   

रोजाना तय होते पेट्रोल-डीजल के दाम

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

SMS से पता करें पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव

कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.