Petrol Diesel Price: इन राज्यों में बदली पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आज क्या है तेल के दाम

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव जारी है. बुधवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है.

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव जारी है. बुधवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया. जिसका असर भारतीय बाजार में भी देखने को मिल रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
petrol diesel price 11 december

इन राज्यों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम (File Photo)

Petrol Diesel Price: वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में हर दिन बदलाव हो रहा है. बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव देखने को मिला. हालांकि मंगलवार को क्रूड के दाम कम हुए थे लेकिन आज क्रूड ऑयल की कीमतें उछाल दर्ज किया गया. बुधवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमत 0.60 फीसदी यानी 0.41 डॉलर चढ़कर 69.00 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गईं. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.58 फीसदी यानी 0.42 डॉलर चढ़कर 72.61 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसी के साथ देश के लगभग सभी राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं.

इन राज्यों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

Advertisment

बुधवार को देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया. अरुणाचल प्रदेश में आज पेट्रोल 43 पैसे महंगा होकर 91.10 रुपये प्रति लीटर हो गया तो डीजल का भाव यहां 40 पैसे महंगा होकर 80.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बिहार में पेट्रोल 2 पैसे महंगा होकर 105.60 तो डीजल एक पैसे सस्ता होकर 92.43 रुपये प्रति लीटर चल रहा है.

ये भी पढ़ें: अब UP में कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, हर घर नौकरी के लिए वचनबद्ध सरकार, फाइल हुई तैयार

वहीं छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 4 पैसे बढ़कर 100.45 और डीजल 3 पैसे चढ़कर 93.39 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 95.02 तो डीजल 42 पैसे महंगा होकर 87.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल का भाव 10 पैसे चढ़कर 95.58 रुपये प्रति लीटर हो गया है. जबकि डीजल का भाव यहां 9 पैसे बढ़कर 81.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मचा देता तहलका, अगर ऑक्शन में आता 22 साल का ये विस्फोटक बल्लेबाज, कीमत जाती 15 करोड़ पार

मध्य प्रदेश में पेट्रोल 24 पैसे महंगा होकर 106.52 और डीजल 21 पैसे चढ़कर 91.89 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान में तेल का भाव क्रमशः 34-34 पैसे महंगा होकर 104.72 और डीजल 31 पैसे चढ़कर 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 4 पैसे चढ़कर 94.73  और डीजल 5 पैसे सस्ता होकर 87.86 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है.

जानें किन राज्यों में घटे तेल के दाम

आंध्र प्रदेश में आज पेट्रोल 15 पैसे सस्ता होकर 109.64 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. जबकि डीजल का भाव 14 पैसे टूटकर 97.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं असम में तेल की कीमतें क्रमशः 22-22 पैसे गिरकर 98.24 और 89.46  रुपये प्रति लीटर पर आ गई हैं. जबकि गोवा में पेट्रोल 59 पैसे टूटकर 96.71 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. तो डीजल का भाव यहां 56 पैसे गिरकर 88.47 रुपये प्रति लीटर हो गया है. कर्नाटक में पेट्रोल 10 पैसे सस्ता होकर 102.92 और डीजल 10 पैसे टूटकर 88.99 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: बशर अल-असद के पतन के बाद सीरिया में उथल-पुथल, भारत ने निकाले अपने 75 नागरिक, जानें कैसे होगी वतन वापसी

चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव

                       पेट्रोल        डीजल
दिल्ली-             94.77       87.67
मुंबई-              103.50      90.03
कोलकाता-      105.01      91.82
चेन्नई-              100.80      92.39

Petrol Diesel Price Today petrol-price Fuel Price Today Petrol-Diesel Price diesel price
Advertisment