अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इस आधार पर देशभर में पेट्रोल—डीजल के रेट तय किए जाते हैं. हाल के समय में यह देखा जा रहा है कि राष्ट्रीय स्तर पर तेल के दामों में किसी तरह बदलाव नहीं हुआ है. आज यानी 26 दिसबंर 2024 को लेटेस्ट अपडेट सामने आए हैं. आपको बात दें कि तेल कंपनियां रोजना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती है. आज किसी तरह बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है. राज्य स्तर पर कीमतों में मामूली बदलाव नहीं देखा गया है. आइए जानते हैं क्या हैं पेट्रोल-डीजल के दाम.
नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.72 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल के रेट 104.21 रुपये है. इस तरह कोलकाता में पेट्रोल के दाम 103.94 रुपये प्रति लीटर तक है. इस तरह चेन्नई में पेट्रोल के दाम 100.75 रुपये प्रति लीटर है.
मुंबई डीजल के दाम 92.15 रुपये
वहीं डीजल की बात की जाए तो राजधानी नई दिल्ली मे इसकी कीमत 87.62 रुपये तक है. इसी तरह मुंबई डीजल के दाम 92.15 रुपये तक है. वहीं कोलकाता में डीजल के रेट 90.76 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं. वहीं चेन्नई में डीजल के रेट 92.34 रुपये प्रति लीटर है.
आपको बता दें कि भारत में पेट्रोल-डीजल के रेट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों पर निर्भर रहता है. कच्चे तेल के दामों की समीक्षा करते हुए देश में पेट्रोल और डीजल के रेट तय किए जाते हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम में तेल कंपनियां रोजाना सुबह 6 विभिन्न शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट की जानकारी को अपडेट करते हैं.