/newsnation/media/media_files/scCMpNLxbaPYlGmz4z1b.jpg)
कई शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
Petrol Diesel Price Today: वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहा है. शनिवार को भी क्रूड की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. इस दौरान डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.94 डॉलर या 1.59 प्रतिशत गिरकर 58.06 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.82 डॉलर या 1.29 फीसदी टूटकर 62.56 डॉलर प्रति बैरल हो गए. इसके बाद देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बदल गईं. जबकि दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में गिरे पेट्रोल-डीजल के दाम
पेट्रोल डीजल
गुरुग्राम- 95.15 87.97
नोएडा- 94.87 88.01
जयपुर- 104.48 89.99
पटना- 105.23 91.49
बाराबंकी- 94.96 88.12
रायबरेली- 94.98- 88.15
यहां बढ़े तेल के दाम
भुवनेश्वर- 101.26 92.76
आगरा- 94.50 87.57
अमेठी- 95.61 88.76
बरेली- 95.11 88.28
फैजाबाद- 95.14 88.32
प्रयागराज- 96.46 89.60
चारों प्रमुख महानगरों में ईंधन का भाव
दिल्ली- 94.41 87.67
मुंबई- 103.50 90.03
कोलकाता- 105.41 92.02
चेन्नई- 100.80 92.39
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us