Petrol-Diesel Price 1 August: महीने के पहले दिन रही राहत

दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल भरवाने के लिए आपको 101.84 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं, डीजल के लिए 89.87 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Petrol Diesel

मई से लगातार बढ़ रही हैं कीमतें.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

लगातार 15वें दिन सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश की राजधानी दिल्ली समेत सभी महानगरों में कीमतें स्थिर हैं. गौरतलब है कि 18 जुलाई से पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल भरवाने के लिए आपको 101.84 रुपये खर्च करने होंगे, वहीं, डीजल के लिए 89.87 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. देश के 19 राज्यों में पेट्रोल प्रति लीटर 100 रुपए पार बिक रहा है.

Advertisment

19 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपए पार
हालांकि मई के बाद लगातार तेल की कीमतों में बढ़त देखने को मिली. बता दें 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है. इसके अलावा डीजल की कीमतों में 12 जुलाई को हल्की नरमी देखने को मिली थी. वहीं, 15 जुलाई को डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला था. देशभर के करीब 19 राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई है. इस लिस्ट में मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं. इसके अलावा महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है.

यह भी पढ़ेंः  Corona Vaccine की दोनों डोज भी काफी नहीं, कम हो रही एंटीबॉडी

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल (Petrol Rate) और डीजल के रेट (Diesel Rate) तय करती हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petrolium) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petrolium) रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल (diesel) की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, राजधानी में बाढ़ का खतरा

SMS से भी पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के भाव
कोई भी व्यक्ति अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी पता कर सकता है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE<डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजा जा सकता है.

HIGHLIGHTS

  • लगातार 15वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
  • 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा
  • 19 राज्यों में पेट्रोल पहुंचा 100 रुपए प्रति लीटर पार
दिल्ली पेट्रोल Diesel Price Today डीजल कीमत Petrol Diesel Latest News india petrol price Delhi Petrol Rate
      
Advertisment