पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा दूसरा ब्रेक, आज भी नहीं हुआ इजाफा

Petrol- Diesel Price Today: 22 मार्च के बाद से यह पहला मौका है जब एक साथ 2 दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत मिली है. आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी बीते बुधवार को रही थी.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Petrol- diesel Price Today 8th April 2022

Petrol- diesel Price Today 8th April 2022( Photo Credit : File Photo)

Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol- Diesel Price Hike) शुक्रवार के दिन भी नहीं बढ़ी हैं. 22 मार्च के बाद से यह पहला मौका है जब एक साथ 2 दिन पेट्रोल- डीजल की कीमतों में राहत मिली है. आखिरी बार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी बीते बुधवार को रही थी. उसके बाद से पेट्रोल- डीजल की कीमतों में कोई इजाफा नहीं रहा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आगे पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर कुछ समय के लिए ब्रेक लग सकता है. इस हफ्ते बुधवार को पेट्रोल- डीजल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की दर से इजाफा रहा था. बीते 18 दिनों में सरकारी ऑयल कंपनियों ने तेल की कीमतों में 14 बार इजाफा किया है. पेट्रोल की कीमतें राजधानी दिल्ली में इजाफे के बाद से 105 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुकी हैं. वहीं डीजल की कीमत भी 96 रुपये प्रति लीटर के पार हो गई है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः नहीं अटकेगा कभी इंश्योरेंस का पैसा, ये तरीके आएंगे काम, कंपनियां नहीं करेंगी आनाकानी

शुक्रवार 8 अप्रैल 2022 को ये रहेंगी पेट्रोल- डीजल की कीमतें (Petrol- Diesel Price Today, 8th April 2022)
दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में बुधवार को हुए इजाफे के बाद से 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है. डीजल की कीमत इस समय 96.67 रुपये प्रति लीटर है. 
मुंबई में पेट्रोल की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की कीमत 104.77 रुपये प्रति लीटर है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत में बुधवार को 84 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इसके बाद से पेट्रोल की कीमत 115.12 रुपये है. वहीं डीजल की कीमत 99.83 रुपये प्रति लीटर है.
चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 110.85 रुपये प्रति लीटर है. डीजल की कीमत में भी आखिरी बार 76 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ था. इसके बाद से डीजल की कीमत 100.94 रुपये प्रति लीटर है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में  1 लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है
  • मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 120.51 रुपये देने होंगे
Petrol-Diesel dependency Petrol Price in Delhi Petrol Price News Petrol Price Update petrol diesel rates Diesel Price Today diesel prices increased
      
Advertisment