logo-image

Petrol Diesel Price Today: आम आदमी को बड़ा झटका, लगातार दूसरे दिन महंगा हो गया पेट्रोल और डीजल

Petrol Diesel Price Today 21 Nov 2020: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी के चलते देश में पेट्रोल (Latest Petrol Rate) और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है.

Updated on: 21 Nov 2020, 10:02 AM

नई दिल्ली :

Petrol Diesel Price Today 21 Nov 2020: पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel News) की कीमतों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन वृद्धि दर्ज की गई. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल के दाम में 15 से 17 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल के दाम में 20 से 23 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हो गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते दिनों कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी के चलते देश में पेट्रोल (Latest Petrol Rate) और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है.

यह भी पढ़ें: रबी दलहनी फसलों की बुआई ने जोर पकड़ी, रकबा 28 फीसदी बढ़ा

चारों महानगर में पेट्रोल-डीजल के रेट
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत शुक्रवार को बढ़कर क्रमश: 70.88 रुपये, 74.45 रुपये, 77.34 रुपये और 76.37 रुपये प्रति लीटर हो गई. दिल्ली और चेन्नई में डीजल 20 पैसे जबकि कोलकाता में 21 पैसे और चेन्नई में 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. चारों महानगरों में पेट्रोल (Petrol Prices In Metro Cities) का भाव भी बढ़कर क्रमश: 81.38 रुपये, 82.95 रुपये, 88.09 रुपये और 84.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है. तेल विपणन कंपनियों ने दिल्ली और चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे जबकि कोलकाता में 16 पैसे और मुंबई में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.

यह भी पढ़ें: PNB, Sodexo समेत 6 इकाइयों पर लगा 5.78 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना

इस महीने निचले स्तर से ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 10 डॉलर प्रति बैरल उछला 
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटर कांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 2.06 फीसदी की तेजी के साथ 45.11 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इस महीने के निचले स्तर से बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 10 डॉलर प्रति बैरल उछला है. दो नवंबर को बेंट्र क्रूड का भाव 35.74 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था. न्यूयार्क मर्के टाइल एक्सचेंज (नायमैक्स) पर वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध पिछले सत्र के मुकाबले 1.29 फीसदी की तेजी के साथ 42.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ. इससे पहले दो नवंबर को डब्ल्यूटीआई का भाव 33.64 डॉलर प्रति बैरल तक टूटा था. (इनपुट आईएएनएस)