/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/23/petrol-diesel-price-12.jpg)
Petrol Diesel Price ( Photo Credit : Social Media)
Petrol Diesel Price: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहले बजट आज आने वाला है. बजट से पहले देश के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदल गईं. हालांकि वैश्विक बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है. इस बीच मंगलवार को एक बार फिर से कच्चे तेल की कीमतों में बदलाव दर्ज किया गया. जहां डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम 0.44 प्रतिशत यानी 0.35 डॉलर टूटकर 79.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गए. जबकि ब्रेंट क्रूड का भाव 0.04 फीसदी यानी 0.03 डॉलर चढ़कर 82.43 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. देश के चारों प्रमुख महानगरों में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं.
इन शहरों में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
दिल्ली से सटे नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल देखा गया. मंगलवार को तेल की कीमतों में 18-18 पैसे की बढ़ोतरी के बाद ये 95.01 और 88.14 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया. वाराणसी में पेट्रोल-डीजल के दाम 18-21 पैसे चढ़कर 94.92 और 88.08 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए. उधर आगरा में पेट्रोल 12 पैसे महंगा होकर 94.59 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
जबकि डीजल का भाव 15 पैसे चढ़कर 87.67 रुपये लीटर हो गया है. बिहार के सारण में पेट्रोल-डीजल 23-22 पैसे महंगा होकर 105.93 और 92.66 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. सीतामढ़ी में पेट्रोल-डीजल का भाव 54-50 पैसे महंगा होकर 106.71 और 93.45 रुपये लीटर पर पहुंच गया है. सिहोर में पेट्रोल-डीजल का भाव 77-72 पैसे महंगा होकर 106.99 और 92.34 रुपये लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें: Budget 2024 Live Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से ली मंजूरी, कुछ देर में पेश करेंगी बजट
यहां सस्ता हुआ तेल
प्रयागराज में पेट्रोल-डीजल 26-26 पैसे कम होकर 95.39 और 88.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. फैजाबाद में तेल का भाव 15-14 पैसे गिरकर 95.09 और 88.27 रुपये लीटर पर आ गया है. बिहार के कटिहार में पेट्रोल 65 पैसे गिरकर 106.33 और डीजल 60 पैसे सस्ता होकर 93.10 रुपये लीटर पर आ गया है. पटना में पेट्रोल-डीजल 30-28 पैसे गिरकर 105.18 और 92.04 रुपये लीटर पर आ गया है. मध्य प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल 44 पैसे सस्ता होकर 106.48 और डीजल 41 पैसे गिरकर 91.88 रुपये लीटर हो गया है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
चारों महानगरों तेल का क्या है भाव
दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. चेन्नई में मंगलवार को पेट्रोल 11 पैसे महंगा होकर 100.86 और डीजल 10 पैसे चढ़कर 92.44 रुपये लीटर हो गया है. वहीं दिल्ली में फिलहाल पेट्रोल-डीजल 94.72, 87.62 रुपये लीटर चल रहा है. मुंबई में पेट्रोल-डीजल 103.44-89.97 रुपये लीटर बना हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 104.95 तो डीजल 91.76 रुपये लीटर बिक रहा है.
Source : News Nation Bureau