रविवार को पेट्रोल फिर 35 पैसे महंगा, डीजल भी बढ़ा, जानें अपने शहर का रेट

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Petrol Diesel

पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार रविवार को भी जारी रही.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पेट्रोल-डीजल पर महंगाई की मार रविवार को भी जारी रही. तेल कंपनियों ने रविवार यानी 4 जुलाई को भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है. सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में पेट्रोल की कीमत (Petrol Price) में 35 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल के दाम (Diesel Price) में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया है. दिल्ली के बाजार में पेट्रोल (Petrol) 99.51 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, जबकि डीजल 18 पैसे महंगा होने के साथ 89.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. 3 जुलाई को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. 2 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी थी और डीजल के रेट स्थिर थे. 

Advertisment

चार महानगरों में कीमतें
रविवार को ईंधन की कीमतों में इजाफे के बाद दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपए, जबकि डीजल 89.36 रुपए पहुंच गया. इसी प्रकार में मुंबई में पेट्रोल के दाम 105.58 रुपए और डीजल 96.91 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 100.44 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 93.91 रुपए प्रति लीटर हो गया है. कोलकाता में पेट्रोल 99.45 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 92.27 रुपए प्रति लीटर हो गया है. देश भर में सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार यानी 3 जुलाई को डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया था, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे. 2 जुलाई को पेट्रोल की कीमत 35 पैसे बढ़ी थी और डीजल के रेट स्थिर थे. 

ये हैं प्रमुख शहरों में दाम

  • राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल करीब 111 रुपये प्रति लीटर
  • मुंब में पेट्रोल 105.58 रुपये और डीजल 96.91 रुपये प्रति लीटर
  • कोलकाता में पेट्रोल 99.45 रुपये और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर
  • चेन्नई में पेट्रोल 100.44 रुपये और डीजल 93.91 रुपये प्रति लीटर
  • भोपाल में डीजल 98 रुपये प्रति लीटर के पार
  • भोपाल में  पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 98.13 रुपये प्रति लीटर
  • जयपुर में पेट्रोल 106 रुपये प्रति लीटर के पार
  • जयपुर में  पेट्रोल 106.27 रुपये और डीजल 98.47 रुपये प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल 102.84 रुपये और डीजल 94.72 रुपये प्रति लीटर
  • लखनऊ में  पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर
  • पटना में  पेट्रोल 101.62 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर
  • रांची में  पेट्रोल 94.89 रुपये और डीजल 94.31 रुपये प्रति लीटर
  • मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 110.37 रुपये और डीजल 100.51 रुपये प्रति लीटर
  • श्रीगंगानगर और अनूपपुर के बाद अब रीवा में भी पेट्रोल 110 रुपये प्रति लीटर के पार,तो डीजल ने लगाया शतक
  • रीवा में पेट्रोल 110.01 रुपये और डीजल 100.18 रुपये प्रति लीटर
  • महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल 107.89 रुपये और डीजल 97.66 रुपये प्रति लीटर

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम 
पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.

प्रतिदिन अपडेट होती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
बता दें कि विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रतिदिन अपडेट की जाती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम तेल कंपनियां हर दिन सुबह विभिन्न शहरों की पेट्रोल और डीजल की कीमतों की जानकारी अपडेट करती हैं.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में पेट्रोल 99.51 रुपए, जबकि डीजल 89.36 रुपए पर
  • डीजल 18 पैसे महंगा होने के साथ 89.36 रुपये प्रति लीटर पर
  • पेट्रोल में 35 पैसे और डीजल में 18 पैसे प्रति लीटर का इजाफा
दिल्ली mumbai मुंबई डीजल Mumbai Diesel Rate delhi दिल्ली पेट्रोल Petrol Diesel Latest News Delhi Diesel Rate डीजल कीमत पेट्रोल Mumbai Petrol Rate Delhi Petrol Rate kolkata
      
Advertisment